1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 03 Nov 2025 12:36:53 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के बीच मतभेद लगातार सुर्खियों में हैं। आरजेडी से निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं और खुद महुआ विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।
भोजपुर जिले के अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में जनशक्ति जनता दल की ओर से एक जनसभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता विष्णु शंकर पांडे ने की, जबकि संचालन सत्येंद्र सिंह ने किया। इस चुनावी सभा में लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि जो मेरे दिल में रहता है, वही मेरे मुंह पर रहता है। लालूजी के समय में आरजेडी का जो सिद्धांत था, उसे खत्म कर दिया गया है। सामाजिक न्याय की विचारधारा को लेकर जनशक्ति जनता दल आगे बढ़ रहा है।
तेजप्रताप ने राजद नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी में जो जयचंद हैं, वे सब भाजपा की ओर से भेजे हुए लोग हैं। बिहार में सरकार सो रही है, हर दिन हत्याएं हो रही हैं। गरीब के लिए जो आवाज उठाएगा, उसका जेल जाना तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद के प्रत्याशी जयचंदों के उम्मीदवार हैं, जो जनता के हितों की बात नहीं करते।