1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 28 Dec 2025 04:17:55 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Politics: बिहार में राबड़ी आवास से रात के अंधेरे में पौधे और गमले निकालने की घटना को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने इस मामले में गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी राबड़ी आवास को रात में खाली करना कोई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि "दाल में कुछ काला है"।
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जो व्यक्ति वर्षों तक बिहार की सत्ता के शीर्ष पर रहा, अगर उसे उजाले से डर लग रहा है, तो जनता के मन में स्वाभाविक रूप से शंका उत्पन्न होती है। रात का अंधेरा, चुप्पी और जल्दबाज़ी—ये सभी लोकतांत्रिक आचरण के विपरीत हैं। यदि सब कुछ पारदर्शी और नियमों के अनुसार था, तो दिन में आवास खाली करने में क्या आपत्ति थी?
उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल की विधानसभा चुनाव में करारी हार पर भी तंज कसा। पटेल ने कहा कि जिनके कार्यकाल में सत्ता का दुरुपयोग, परिवारवाद और अहंकार हावी रहा, वे अब जनता के सवालों और सच्चाई के प्रकाश से बचना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता अब भोली नहीं रही है, सब देख रही है, समझ रही है और हिसाब भी रख रही है।
BJP प्रवक्ता ने यह भी कहा कि बिहार अब पारदर्शिता, जवाबदेही और विकास की राजनीति चाहता है, ना कि अंधेरे में साजिशों और सत्ता की पुरानी आदतों को। उनका कहना था कि जो उजाले से भागेगा, वह सत्ता के योग्य नहीं है। यही कारण है कि जनता ने ऐसे लोगों को सही जगह पर पहुंचा दिया है और आगे भी रखेगी।