1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 28 Dec 2025 04:40:34 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: किशनगंज पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर में अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और विचारों पर व्याख्यान एवं कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। उनके कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत हुई, जिससे गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा। वृद्धावस्था पेंशन योजना की नींव भी अटल जी के समय रखी गई।
उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की शुरुआत हुई, जिससे कश्मीर से कन्याकुमारी और सौराष्ट्र से सिलचर तक फोर लेन व सिक्स लेन सड़कों का निर्माण संभव हुआ। अटल जी एक संवेदनशील कवि भी थे, जिनकी कविताएं आज भी प्रेरणा देती हैं।
जायसवाल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को गठबंधन की राजनीति का मजबूत आधार दिया और सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी को जोड़कर देश को आगे बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि पथ निर्माण मंत्री के रूप में बिहार में सड़कों का व्यापक विकास किया जाएगा। हाल ही में पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के राष्ट्रीय व राज्य उच्च पथ, पुल निर्माण निगम और आईसीडी से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक की गई है। आने वाले समय में बिहार में सड़कों का जाल बिछेगा, जो अटल जी के सपनों को साकार करने की दिशा में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।