Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 25 Sep 2025 06:11:27 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: जद(यू) प्रदेश कार्यालय में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद और पार्टी मीडिया पैनलिस्ट किशोर कुणाल ने संयुक्त तौर पर मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला और कहा कि महागठबंधन की ओर से कल आयोजित तथाकथित “अति पिछड़ा अधिकार संकल्प पत्र” महज़ चुनावी ढोंग और अति पिछड़ा वर्ग को भरमाने की एक विफल कोशिश है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो दिखावटी चिंता जताई है, वह दरअसल उनके लंबे राजनीतिक इतिहास की सच्चाई को छिपाने का प्रयास है।
यह वही राजद है, जिसने 15 वर्षों के शासन में न तो अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया और न ही उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया। यही कांग्रेस पार्टी है, जिसने अपने दशकों के शासनकाल में अति पिछड़ों की उपेक्षा की, काका कालेलकर आयोग की सिफारिशों को ठुकराया और आरक्षण व्यवस्था को लगातार कमजोर किया। आज जब नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग विभाग और आयोग बनाकर मजबूत रोडमैप तैयार कर दिया है, तब चुनावी मौसम देखकर विपक्ष दिखावटी घोषणाओं का सहारा ले रहा है।
तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि क्यों उनके परिवार के शासनकाल में अति पिछड़ों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया? क्यों पंचायत चुनावों में आरक्षण देने का विरोध किया गया? क्यों सुप्रीम कोर्ट तक जाकर अति पिछड़ों के हक छीने गए?
इसके उलट नीतीश कुमार ने सत्ता में आते ही अति पिछड़ा वर्ग आयोग और विभाग का गठन किया, पंचायत और नगर निकाय चुनावों में 20% आरक्षण लागू किया, न्यायिक सेवाओं तक में आरक्षण सुनिश्चित कराया और जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना कर छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा व छात्रवृत्ति का प्रावधान किया। यही नहीं, अति पिछड़ा वर्ग को ठेकेदारी व रोजगार में भी अवसर प्रदान किए और उनके सम्मानजनक जीवन के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारा।
महागठबंधन के नेताओं ने कल के कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर तक नहीं लगाई और राहुल गांधी को “जननायक” बताकर अति पिछड़ा वर्ग के असली आइकॉन का अपमान किया। सवाल है – क्या राहुल गांधी अब बिहार की जनता से “जननायक की उपाधि चोरी” के लिए माफी मांगेंगे?
अति पिछड़ा समाज आज सजग है और वह जानता है कि उसके अधिकारों की असली रक्षा करने वाला सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नेतृत्व है। चुनावी बारात देखकर कोहरा रोपने की कोशिश करने वाले तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों को अति पिछड़ा वर्ग कभी माफ नहीं करेगा।
तेजस्वी यादव से अहम सवाल:
1. तेजस्वी यादव, आपके परिवार ने 15 साल तक सत्ता संभाली, तब अति पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन क्यों नहीं हुआ — क्या अब चुनावी मौसम में ही आपको उनकी याद आती है?
2. राहुल गांधी, जब आपकी पार्टी ने काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट ठुकराकर पिछड़ों का भविष्य दफना दिया, तो आज आप किस मुंह से “अति पिछड़ा अधिकार” की बात कर रहे हैं?
3. राहुल गांधी, असली जननायक कर्पूरी ठाकुर को भूलकर खुद को “जननायक” बताने का नाटक क्या अति पिछड़ा समाज को मूर्ख समझने की आपकी पार्टी की नई रणनीति है?
4. कांग्रेस और राजद बताएं कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर से परहेज़ क्यों — क्या उनके असली योगदान से आपकी झूठी राजनीति बेनकाब हो जाती है?
5. महागठबंधन के नेताओं को बताना चाहिए — नीतीश कुमार जी ने आयोग, विभाग, आरक्षण और छात्रावास दिए; आपने 70 साल में क्या दिया सिवाय छलावे और खोखले वादों के?