Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 23 Aug 2025 07:47:05 PM IST
- फ़ोटो google
Bihar Politics: राजद सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने हलफनामा दायर कर कह दिया है कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी से बने हुए प्रधानमंत्री है और वोटों की चोरी से बनी हुई ये डबल इंजन सरकार है।
उन्होंने कहा कि इस हलफनामे में बिहार की जनता ने यह भी कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधान मंत्री हैं और आज तो यह साबित हो गया कि बिहार आ कर प्रधानमंत्री ने जनता के उसी हलफनामे पर स्वयं हस्ताक्षर कर दिये हैं। मैं ये बातें प्रधानमंत्री के इस बयान के आधार पर कह रहा हूं कि खुद प्रधान मंत्रीजी ने आज स्वीकार किया है कि बिहार में घुसपैठिये घुस गये हैं।
संजय यादव ने कहा कि जरा सोचिये कि 11 साल से नरेंद्र मोदी जी प्रधान मंत्री हैं। कुछ समय को छोड़ दें तो बिहार में 20 साल से उनकी सरकार है। इसके बावजूद अघर घुसपैठिये आ गये हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप कमजोर हैं, नाकाबिल हैं। आपको गवर्नेंस की समझ तक नहीं है। आखिर बिहार में कहां से घुसपैठिये आ गये? अगर आ गये तो उसके दोषी सिर्फ और सिर्फ आप हैं।
आरजेडी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की डेमोग्राफी की बात कर रहे हैं। उन्हें यहां की डेमोग्राफी की शायद समझ नहीं है। बिहार देश का सबसे युवा प्रदेश है। बिहार की जनसंख्या की 58 फीसदी आबादी 18 से 25 साल आयु वर्ग की है। ऐसी स्थिति में बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर मात्र सात कॉलेज हैं। बिहार में 534 प्रखंड हैं और यहां के 398 प्रखंडों में आज भी डिग्री कॉलेज नहीं है और यहां 20 वर्ष से आपकी सरकार है।
उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में आपने बिहार में एक भी न तो केंद्रीय विद्यालय दिया और न ही जवाहर नवोदय विद्यालय दिया है। हद तो यह है कि आप ही की पार्टी के सांसदों ने आपके एचआरडी मंत्रालय को लिख कर मांग की फिर भी आपने उनकी मांग नहीं मानी। आपकी बिहार के प्रति कैसी सोच है इस बात का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है कि आपकी कैबिनेट ने देश भर में 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय की स्वीकृति दी लेकिन बिहार से आपका कैसा बैर है कि इनमें से एक भी बिहार को नहीं दिया, जबकि बिहार ने आपको क्या नहीं दिया।
संजय यादव ने कहा कि 2014 में बिहार ने आपको 40 में 33 सांसद दिये। 2019 में चालीस में 39 सांसद दिये और 2024 में 40 में से 30 सांसदों की फौज दी। फिर भी बिहार के प्रति आपका ऐसा सौतेला रवैया रहा है। कितनी बातें गिनायी जायें, कुछ समय पहले आपने देश भर में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क दिया। जब महागठबंधन की सरकार थी तो हमने एक हजार एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव दिया तो भी आपने बिहार को कुछ नहीं दिया।
आरजेडी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी का असल रूप यही है कि जब भी आप यहां आते हैं तो प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की जगह रिग्रेसिव पॉलिटिक्स करके चले जाते हैं। आप बिहार में निर्माण के बजाये विध्वंस की बात करने आते हैं। बिहार को ऐसी नफरत की राजनीति नहीं चाहिए। बिहार को सकारात्मक राजनीति और विकास चाहिए। इसलिए आप यहां आ कर विकास की बात नहीं करते। आप यहां आ कर यहां व्याप्त घूसखोरी के विरुद्ध एक शब्द नहीं बोलते।
उन्होंने कहा कि अब तो हद यह हो चुकी है कि आपके इशारे पर जो एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है उसमें भी भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है। एसआईआर के लिए जातीय या आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी गरीबों से घूस लिया जा रहा है। कुत्ता, बिलार और चैम्पैजी का आवास प्रमाण पत्र बन जा रहा है लेकिन गरीबों का नहीं बन पा रहा है और हां बिहार में उस डोनाल्ड ट्रम्प का भी आवासी प्रमाण पत्र बन जा रहा है जिसके सामने आप बोलने का हौसला नहीं रखते।
आरजेडी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार को आपने रसातल में पहुंचा दिया है। पिछले ग्यारह सालों में आप अपनी ही नीति आयोग की रिपोर्ट देख लीजिए, हर इंडेक्स पर बिहार पीछे है. यहां की महिलायें, सबसे ज्यादा खून की कमी की शिकार हैं। यहां देश में सबसे कम डॉक्टर हैं। बच्चे सबसे ज्यादा यहीं बीमार हैं। इस तरह से आपकी केंद्र और राज्य की सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा के छोड़ दिया है।