ब्रेकिंग न्यूज़

ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़

Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला

Bihar Politics: राजद सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह वोट चोरी से पीएम बने हैं। उन्होंने मोदी सरकार को बिहार की उपेक्षा और विकास की कमी को लेकर भी घेरा और एसआईआर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Sat, 23 Aug 2025 07:47:05 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो google

Bihar Politics: राजद सांसद संजय यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार की जनता ने हलफनामा दायर कर कह दिया है कि नरेंद्र मोदी वोट चोरी से बने हुए प्रधानमंत्री है और वोटों की चोरी से बनी हुई ये डबल इंजन सरकार है।


उन्होंने कहा कि इस हलफनामे में बिहार की जनता ने यह भी कह दिया है कि ऑप्रेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि नरेंद्र मोदी एक कमजोर प्रधान मंत्री हैं और आज तो यह साबित हो गया कि बिहार आ कर प्रधानमंत्री ने जनता के उसी हलफनामे पर स्वयं हस्ताक्षर कर दिये हैं। मैं ये बातें प्रधानमंत्री के इस बयान के आधार पर कह रहा हूं कि खुद प्रधान मंत्रीजी ने आज स्वीकार किया है कि बिहार में घुसपैठिये घुस गये हैं।


संजय यादव ने कहा कि जरा सोचिये कि 11 साल से नरेंद्र मोदी जी प्रधान मंत्री हैं। कुछ समय को छोड़ दें तो बिहार में 20 साल से उनकी सरकार है। इसके बावजूद अघर घुसपैठिये आ गये हैं तो इसका अर्थ हुआ कि आप कमजोर हैं, नाकाबिल हैं। आपको गवर्नेंस की समझ तक नहीं है। आखिर बिहार में कहां से घुसपैठिये आ गये? अगर आ गये तो उसके दोषी सिर्फ और सिर्फ आप हैं।


आरजेडी सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार की डेमोग्राफी की बात कर रहे हैं। उन्हें यहां की डेमोग्राफी की शायद समझ नहीं है। बिहार देश का सबसे युवा प्रदेश है। बिहार की जनसंख्या की 58 फीसदी आबादी 18 से 25 साल आयु वर्ग की है। ऐसी स्थिति में बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर मात्र सात कॉलेज हैं। बिहार में 534 प्रखंड हैं और यहां के 398 प्रखंडों में आज भी डिग्री कॉलेज नहीं है और यहां 20 वर्ष से आपकी सरकार है।


उन्होंने कहा कि पिछले दस साल में आपने बिहार में एक भी न तो केंद्रीय विद्यालय दिया और न ही जवाहर नवोदय विद्यालय दिया है। हद तो यह है कि आप ही की पार्टी के सांसदों ने आपके एचआरडी मंत्रालय को लिख कर मांग की फिर भी आपने उनकी मांग नहीं मानी। आपकी बिहार के प्रति कैसी सोच है इस बात का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है कि आपकी कैबिनेट ने देश भर में 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय की स्वीकृति दी लेकिन बिहार से आपका कैसा बैर है कि इनमें से एक भी बिहार को नहीं दिया, जबकि बिहार ने आपको क्या नहीं दिया।


संजय यादव ने कहा कि 2014 में बिहार ने आपको 40 में 33 सांसद दिये। 2019 में चालीस में 39 सांसद दिये और 2024 में 40 में से 30 सांसदों की फौज दी। फिर भी बिहार के प्रति आपका ऐसा सौतेला रवैया रहा है। कितनी बातें गिनायी जायें, कुछ समय पहले आपने देश भर में 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क दिया। जब महागठबंधन की सरकार थी तो हमने एक हजार एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव दिया तो भी आपने बिहार को कुछ नहीं दिया।


आरजेडी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी का असल रूप यही है कि जब भी आप यहां आते हैं तो प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की जगह रिग्रेसिव पॉलिटिक्स करके चले जाते हैं। आप बिहार में निर्माण के बजाये विध्वंस की बात करने आते हैं। बिहार को ऐसी नफरत की राजनीति नहीं चाहिए। बिहार को सकारात्मक राजनीति और विकास चाहिए। इसलिए आप यहां आ कर विकास की बात नहीं करते। आप यहां आ कर यहां व्याप्त घूसखोरी के विरुद्ध एक शब्द नहीं बोलते।


उन्होंने कहा कि अब तो हद यह हो चुकी है कि आपके इशारे पर जो एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है उसमें भी भयंकर भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है। एसआईआर के लिए जातीय या आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी गरीबों से घूस लिया जा रहा है। कुत्ता, बिलार और चैम्पैजी का आवास प्रमाण पत्र बन जा रहा है लेकिन गरीबों का नहीं बन पा रहा है और हां बिहार में उस डोनाल्ड ट्रम्प का भी आवासी प्रमाण पत्र बन जा रहा है जिसके सामने आप बोलने का हौसला नहीं रखते।


आरजेडी सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार को आपने रसातल में पहुंचा दिया है। पिछले ग्यारह सालों में आप अपनी ही नीति आयोग की रिपोर्ट देख लीजिए, हर इंडेक्स पर बिहार पीछे है. यहां की महिलायें, सबसे ज्यादा खून की कमी की शिकार हैं। यहां देश में सबसे कम डॉक्टर हैं। बच्चे सबसे ज्यादा यहीं बीमार हैं। इस तरह से आपकी केंद्र और राज्य की सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा के छोड़ दिया है।