1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 22 Oct 2025 05:56:52 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड प्रत्याशी चेतन आनंद ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है। इस क्रम में उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा किया और जनसंपर्क करते हुए जनकौप गांव में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
सभा में मौजूद उनके पिता पूर्व सांसद चेतन आनंद ने जनता से चेतन आनंद पक्ष में समर्थन देने और वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नबीनगर क्षेत्र में कई स्थानीय समस्याएं हैं, जिनके साथ-साथ कुछ बड़े और दीर्घकालिक मुद्दों का समाधान भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा।
इस दौरान चेतन आनंद ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे नबीनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए गंभीर प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव एक चुनौती है, लेकिन जनता के प्यार और विश्वास के बल पर हम इन चुनौतियों पर विजय प्राप्त करेंगे।