1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 May 2025 11:43:21 AM IST
गोपाल मंडल का विवादित बयान - फ़ोटो google
Bihar Politics: अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से कुछ ऐसा कह दिया है कि उनकी चर्चा होने लगी है। गोपाल मंडल ने एक घटना का जिक्र करते हुए यादव जाति के लोगों को ढीठ बता दिया और कहा कि सरकार भले ही नीतीश कुमार की है लेकिन वर्चस्व यादव जाति के लोगों का ही है।
दरअसल, भागलपुर के नवगछिया में एक दुकानदार विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इस घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इस हत्याकांड पर बोलते हुए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने मर्डर का आरोप बब्लू यादव पर लगाया। उन्होंने बब्लू यादव पर मर्डर का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जाति ही ढीठ होती है।
कारोबारी की हत्या के बाद जेडीयू विधायक गोपाल मंडल उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए गोपाल मंडल ने सभापति के पति डब्लू यादव पर कारोबारी की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दहशत फैलाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने डब्लू यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गोपाल मंडल ने बब्लू यादव की जाति की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यही हो रहा है। बिशुपुरिया से डब्लू यादव आया है। कोहराम मचाए हुए है। यह दहशत फैलाने के लिए किया है। अभी अभियान चलाए हुए है गोपाल मंडल हटाओ। गोपाल मंडल हट जाएगा तो टिकेगा कौन। कोई बनिया जीत कर आ जाए न, पांच थाप खींच के कहते हैं कि घर जाओ, बाजार में क्या कर रहे हो। यह तो स्थिति बन गई है। ढीठ जात होता है ये जात। नीतीश कुमार का शासनकाल है लेकिन वर्चस्व उन्हीं का है।