Lalu Prasad: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लालू प्रसाद का हुआ ऑपरेशन, जानिए.. अब कैसी है तबीयत?

Lalu Prasad: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बाईं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सफल रहा। ऑपरेशन के दौरान सांसद मीसा भारती मौजूद रहीं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 20 Dec 2025 02:29:04 PM IST

Lalu Prasad

- फ़ोटो Reporter

Lalu Prasad: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की आंखों का ऑपरेशन शनिवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, शनिवार सुबह उनकी बाईं आंख के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के दौरान उनकी पुत्री और सांसद मीसा भारती उनके साथ मौजूद रहीं।


लालू प्रसाद यादव इससे पहले भी कई गंभीर चिकित्सकीय प्रक्रियाओं से गुजर चुके हैं। वर्ष 2014 में मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी, जिसमें ऑर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट किया गया। यह सर्जरी करीब छह घंटे तक चली थी।


इसके बाद दिसंबर 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। इस दौरान उनकी बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दान की थी। पिता के प्रति बेटी के इस समर्पण और प्रेम की देशभर में काफी सराहना हुई थी।


इसके अलावा, 12 सितंबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। वहीं, अप्रैल 2025 में दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में उनकी पीठ और हाथ के घावों का भी ऑपरेशन किया गया था। लगातार चिकित्सकीय देखरेख और सफल उपचारों के बीच लालू प्रसाद यादव की सेहत पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।