ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नरेंद्र मोदी की रैली के लिए BJP नेताओं से ज्यादा एक्शन में ललन सिंह: कई जिलों में मीटिंग कर विधायकों को दिया टास्क-इतने आदमी नहीं आये तो..

24 अप्रैल को मधुबनी में होने वाली PM मोदी की रैली को लेकर JDU नेता औऱ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह सबसे ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं. कई जिलों में ताबड़तोड़ बैठक कर उन्होंने विधायकों और टिकट के दावेदारों को टास्क दे दिया, तय संख्या में लोग नहीं लाए तो..

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR EXCLUSIVE Updated Tue, 15 Apr 2025 08:54:34 PM IST

BIHAR

ललन सिंह ने दिया टास्क - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वे 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वैसे तो प्रधानमंत्री का दौरा सरकारी कार्यक्रम है लेकिन माना यही जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के साथ ही बिहार में एनडीए की चुनावी मुहिम की शुरूआत हो जायेगी. नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए बीजेपी ही नहीं बल्कि जेडीयू ने भी जी-जान झोंक दिया है.


लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी नेताओं से भी ज्यादा एक्शन में ललन सिंह दिख रहे हैं. जेडीयू कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री ललन सिंह ताबड़तोड़ कई जिलों का दौरा कर चुके हैं. उन जिलों में विधायकों से लेकर टिकट के तमाम दावेदारों को सीधा मैसेज दे दिया गया है. प्रधानमंत्री की जनसभा में ताकत नहीं दिखायी तो फिर...


ललन सिंह का टास्क

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मंगलवार को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में एनडीए की साझा बैठक की. मुजफ्फरपुर में बीजेपी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा-इस जिले में एनडीए के 6 विधायक हैं. अगर वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री की सभा में कम से कम 5 हजार लोगों को लेकर आयें.


राजनीतिक संदेश देंगे प्रधानमंत्री

ललन सिंह ने कहा कि मोदी जी आ रहे हैं पंचायत दिवस के कार्यक्रम में. तो क्या वे सिर्फ पंचायत पर भाषण देंगे. वे पूरे बिहार को राजनीतिक संदेश देंगे. अगर वे राजनीतिक संदेश देंगे तो उसका लाभ 2025 के विधानसभा चुनाव में मिलेगा. इसलिए लोगों को समझना चाहिये कि प्रधानमंत्री की सभा 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी है. ललन सिंह ने कहा-2025 में मुझे चुनाव नहीं लड़ना है. मैं एमपी हूं और मेरा चुनाव अब 2029 में होना है. इसलिए विधायकों को समझ लेना चाहिये कि मोदी जी की सभा उनके लिए कितनी अहम है. 


टिकटार्थी अपनी ताकत दिखायें

ललन सिंह ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले की पांच सीटों पर एनडीए के विधायक नहीं हैं. वहां विपक्षी पार्टियों के विधायक हैं. उन क्षेत्रों में कई लोग टिकट के दावेदार हैं. लेकिन टिकट उन्हें टिकट कैसे मिलेगा. इसके लिए उन्हें ताकत दिखाना पड़ेगा. इसलिए वे भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचे. 


समस्तीपुर, अररिया से लेकर दरभंगा-मधुबनी के नेताओं को टास्क

ललन सिंह ने आज समस्तीपुर में भी एनडीए कार्यकर्ताओं-नेताओं की मीटिंग की. वहां भी 50 हजार लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में लाने का टास्क दिया. इससे पहले दरभंगा में एनडीए की साझा बैठक में ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में दरभंगा एवं मधुबनी जिला से एक एक लाख लोग पहुंचेंगे. आस-पास के दूसरे जिलों को मिलाकर चार लाख से अधिक लोग सभा में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री की ये सभा ऐतिहासिक साबित होने जा रही है.