ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव के बीच EOU का बड़ा एक्शन, इतने AI जेनरेटेड फेक वीडियो को किया ब्लॉक; रडार पर कई YouTube चैनल्स Anant Singh Arrest : 14 दिन के लिए जेल में बंद अनंत सिंह से नहीं होगी किसी की भी मुलाकात, खास सुविधाएं नहीं मिलेंगी Bihar BSSC Stenographer Recruitment 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSSC ने इन पदों पर निकाली भर्ती; जानें कैसे करें आवेदन? Dularchand Yadav Murder : टाल में कहां से आया रेलवे का पत्थर होगी जांच, मोकामा में बोले ललन सिंह -अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा” Dularchand Yadav murder : दुलारचंद की हत्या से पहले कुर्ता खोलते हुए वीडियो आया सामने,सोशल मीडिया पर वायरल इस सबूत से होगा दूध का दूध और पानी का पानी Bihar Crime News: हॉस्टल में नौंवी के छात्र का शव फंदे से लटकता मिला, इलाके में सनसनी bike accident : जमुई में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, दो की मौत; एक घायल Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज Bihar Election 2025: ‘तीन बंदर आए हैं, पप्पू, टप्पू और अप्पू’ सीएम योगी आदित्यनाथ का महागठबंधन पर तंज

Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद

Dularchand Yadav murder Case: मोकामा विधानसभा के तारतर गांव में 30 अक्टूबर को हुई दुलारचंद यादव हत्या की जांच अब सीआईडी (CID) भी करेगी। सीआईडी की जांच पुलिस की जांच के समानांतर चलेगी, ताकि किसी के साथ भी पक्षपात न हो।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Nov 2025 08:04:24 AM IST

Dularchand Yadav Murder Case

दुलारचंद यादव हत्या कांड - फ़ोटो GOOGLE

Dularchand Yadav murder Case: मोकामा विधानसभा के तारतर गांव में 30 अक्टूबर को हुई दुलारचंद यादव हत्या की जांच अब सीआईडी (CID) भी करेगी। सीआईडी की जांच पुलिस की जांच के समानांतर चलेगी, ताकि किसी के साथ भी पक्षपात न हो। जांच पूरी होने के बाद सीआईडी अपनी रिपोर्ट पुलिस के साथ साझा करेगी। इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सीआईडी की अलग टीम बनाई गई है।


बता दें कि मामले में अब तक पुलिस ने 80 लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने 15 संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि घटना से जुड़े वीडियो फुटेज की मदद से आरोपितों की पहचान की कोशिश जारी है। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


भदौर थाना क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में तारतर गांव निवासी दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। उनके पैर की एड़ी में गोली मारी गई और इसके बाद उन्हें कार से कुचलकर मार डाला गया। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक घटना में प्रयुक्त वाहन और हथियार बरामद नहीं कर पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण हृदय और फेफड़ों में चोट बताया गया है।


एसएसपी के अनुसार, घटना के समय अनंत सिंह और पीयूष प्रियदर्शी का काफिला वहां से गुजर रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसका परिणाम दुलारचंद यादव की मौत के रूप में सामने आया। पुलिस अनुसंधान में यह पाया गया कि घटना के समय अनंत सिंह सिद्धांत रूप से मौजूद थे, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई। रिमांड पर उन्हें हथियार, वाहन और आरोपितों की पहचान से संबंधित पूछताछ के लिए रखा जाएगा।


मोकामा में झड़प और हत्या के मामले में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की दो यूनिट और अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां भी कार्रवाई में लगी हैं। इसके अतिरिक्त, चार क्यूआरटी टीमें भी सक्रिय हैं। एसपी के नेतृत्व में डीएसपी और थानेदार लगातार गश्त और छापेमारी कर रहे हैं। पुलिस घटना से संबंधित वीडियो फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।


इस हत्या कांड ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया है। प्रशासन ने घटनास्थल और आसपास के इलाकों में सख्त निगरानी और सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। यह मामला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ में भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।