Operation Sindoor: ‘भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मुकेश सहनी

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 07 May 2025 11:55:25 AM IST

Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले VIP चीफ - फ़ोटो reporter

Operation Sindoor: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भारत पूरे विश्व को शांति का संदेश देता आया है लेकिन हमने कभी भी आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया। जिसने भी हमारी संप्रभुता को ललकारा है, हमने उसका मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।


वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी भारतीय सेना की साहसिक कार्रवाई के समर्थन में खड़ी है। पहलगाम घटना के बाद पूरा देश शोक में था। पहलगाम की घटना के बाद हमारी पार्टी किसी भी सैन्य कार्रवाई के निर्णय में केंद्र सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। यह आतंकवाद के विरुद्ध एक्शन है।


उन्होंने कहा कि हमारे देश के जांबाज सैनिकों ने एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाते हुए "ऑपरेशन सिंदूर" को अंजाम दिया है। हमारी वायु सेना, थल सेना और जल सेना ने मिलकर पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया, जहां-जहां से आतंक जन्म लेता था और पनपता था, उस कोख को ही बर्बाद किया है। हमारी सेनाओं को दिल से धन्यवाद और सलाम। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है।