Nitish Kumar: प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, क्या हुई बात?

Nitish Kumar: 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के विकास और आगामी राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 22 Dec 2025 02:05:10 PM IST

Nitish Kumar

- फ़ोटो social media

Nitish Kumar: 10वीं बार बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं से उनकी मुलाकात हुई है। मुख्यमंत्री रविवार की दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हुए थे और सोमवार को वे गठबंधन के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।


दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड मिलने के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। सीएम बनने के बाद वह पहली बाद दिल्ली पहुंचे हैं और केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सोमवार को सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री नीतीश कुमार के आवास पहुंचे और उनसे भेंट की।


इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू सांसद सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे। सभी नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत चली। सीएम नीतीश कुमार ने राज्य की ताजा राजनीतिक गतिविधियों और सरकार की तरफ से विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर बातचीत की।


इस दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात का एजेंडा व्यापक और रणनीतिक माना जा रहा है। खासकर बिहार में चल रही विकास योजनाओं, केंद्र और राज्य के बीच समन्वय, तथा आगामी राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा की अटकलें लगाई जा रही हैं।