ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

शराबबंदी वाले बिहार में खूब कमा रहे अधिकारी, नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..40 हजार करोड़ का यह बन गया काला कारोबार

तेजस्वी ने कहा कि यहां चोरी छिपे शराब बेची और खरीदी जा रही है। इसके आड़ में अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है। वो लोग खूब कमाई कर रहे हैं और गरीबों की बड़ी आबादी जेल में सजा काट कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 12 Apr 2025 09:18:32 PM IST

BIHAR

तेजस्वी ने बोला हमला - फ़ोटो GOOGLE

PATNA: बिहार में 9 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराब तस्कर और शराब पीने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं। बिहार की शराबबंदी को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि शराबबंदी की आड़ में यहां के अधिकारी खूब कमाई कर रहे हैं। बिहार में 40 हजार करोड़ का काला कारोबार शराब बन चुका है.


तेजस्वी ने कहा कि यहां चोरी छिपे शराब बेची और खरीदी जा रही है। इसके आड़ में अधिकारियों की जेब गर्म हो रही है। वो लोग खूब कमाई कर रहे हैं और गरीबों की बड़ी आबादी जेल में सजा काट कर रही है। 99 प्रतिशत दलित, आदिवासी और पिछड़ों को इसी कानून के तहत जेल में डाला जा रहा है।


तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी कानून के तहत अब तक 9 लाख 36 हजार 949 केस दर्ज किया गया है। जिसमें 14 लाख 32 हजार 837 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें 14 लाख 20 हजार 700 से अधिक दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी समाज के लोग हैं। 99 फीसदी लोग पिछड़े और दलित समाज के लोग हैं और एक फीसदी गिरफ्तार लोगों में अन्य राज्यों और गैर पिछड़ा एवं गैर दलित शामिल हैं।


बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने राजद प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस बार भी आंकड़ों के साथ नीतीश सरकार पर तेजस्वी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के सहारे बिहार के अधिकारी काली कमाई कर रहे हैं। बिहार में शराब की आपूर्ति कौन कर रहा है और किसके इशारे पर यह सब हो रहा है यह जांच का विषय है.


तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 3 करोड़ 86 लाख लीटर से अधिक शराब बरामद हुआ। जिसमें करीब डेढ़ लाख लीटर देशी शराब है। जबकि विदेशी शराब की मात्रा अधिक है। अब सवाल यह उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब गरीब और मजदूर तो नहीं पी सकता। ऐसे में ये विदेशी शराब किसके लिए भेजी जा रही है।


तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी वाले राज्य में इतनी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब किसके इशारे पर आ रहा है और इसे कौन बेच रहा है, इसका पता लगाना चाहिए। सिर्फ गरीब और मजदूर वर्ग पर कार्रवाई की जा रही है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराब की कालाबाजारी हो रही है। करीब 40 हजार करोड़ का यह काला कारोबार बन चुका है।