Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह? Bihar News: भीषण सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 12 Sep 2025 11:22:30 AM IST
विधानसभा चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Assembly Elections 2025: आगामी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और ऐसे में बिहार की सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में सक्रिय हो गई हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी की 15 सितंबर को पूर्णिया में होने वाली जनसभा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह सभा पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी ग्राउंड में आयोजित होगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए कई कड़े कदम उठाए गए हैं, ताकि आम जनता की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए पूर्णिया ट्रैफिक पुलिस ने एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार, 13 सितंबर की रात 12 बजे से लेकर 15 सितंबर की रात 10 बजे तक जिले से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भारी व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही, 14 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 10 बजे तक जिले की ओर आने वाली सभी यात्री बसों का संचालन भी रोक दिया जाएगा। केवल आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन, जैसे कि एंबुलेंस और पुलिस वाहन, सामान्य रूप से चल सकेंगे।
प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रूट की व्यवस्था भी की है। अररिया और दालकोला की ओर से पूर्णिया आने वाले वाहनों को किशनगंज की ओर मोड़ा जाएगा। वहीं, बायसी और डगरूआ से कटिहार, भागलपुर व नवगछिया की ओर जाने वाले वाहन चालक बेलगच्छी चौक होते हुए चांदपुर और कदवा के रास्ते कटिहार पहुंच सकेंगे। कटिहार से अररिया और अररिया से कटिहार जाने वाले वाहन कोढ़ा और कुर्सेला होकर रानीगंज भेजे जाएंगे। सुपौल और अररिया से आने वाले यात्री रानीगंज होकर सरसी या श्रीनगर के रास्ते पूर्णिया शहर में प्रवेश कर सकेंगे।
शहर के भीतर भी विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। 15 सितंबर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक मरंगा से जीरोमाइल तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। जलालगढ़ से आने वाले छोटे वाहन राधानगर और कसबा के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। वहीं, अररिया से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले वाहनों को बहादुरगंज होते हुए किशनगंज भेजा जाएगा। गुलाबबाग मंडी क्षेत्र में 12 से 15 सितंबर तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश और पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
प्रधानमंत्री की जनसभा में आने वाले लोगों और उनके वाहनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है। अररिया और जलालगढ़ से आने वाली बसों को जायसवाल धर्मकांटा स्थित पार्किंग स्थल तक ही अनुमति दी गई है। डगरूआ से आने वाली बसों को निर्मला पेट्रोल पंप से पहले ही रोक दिया जाएगा और छोटे वाहनों को स्टील प्लांट कैंपस में पार्क किया जाएगा। मरंगा और बनभाग से आने वाली बसों के लिए बारसोनी टोल प्लाजा के आगे पार्किंग की व्यवस्था की गई है। शहर से आने वाले छोटे वाहन गुलाबबाग मंडी, केडिया कैंपस और स्टील प्लांट कैंपस में पार्क किए जाएंगे, जबकि काठपुल के पास वीरू और वीरेंद्र के कैंपस को भी छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।
जनसभा में संभावित भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल 15 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए हैं। इनमें नवनीत केडिया का भूखंड, खुशी इंटरप्राइजेज (दमका चौक), नेक्सा शोरूम के दोनों ओर का क्षेत्र, निर्मला पेट्रोल पंप के सामने झुन्नु जायसवाल का कैंपस, रेनॉ शोरूम के पास का क्षेत्र, स्टील प्लांट कैंपस, बारसोनी टोल प्लाजा से डगराहा तक की सर्विस लेन, जायसवाल धर्मकांटा, कांती फूड शॉप के पास का भूखंड, वीरू और वीरेंद्र का कैंपस (काठपुल), प्रितम कुमार का कैंपस, आईटीआई कॉलेज कैंपस और गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। पूरे जिले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और ड्रोन से सभा स्थल तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों की मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।