PM Nerendra Modi: पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ट्रांजिट विजिट, बंगाल जाने के दौरान रूके; सीमांचल के विकास पर हुई अहम चर्चा

PM Nerendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे पर ट्रांजिट दौरे के दौरान सीमांचल के औद्योगिक विकास, निवेश और सड़क बुनियादी ढांचे को लेकर अहम चर्चा हुई।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 17 Jan 2026 06:04:39 PM IST

PM Nerendra Modi

- फ़ोटो Google

PM Nerendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल जाने के क्रम में ट्रांजिट विजिट के दौरान पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा पहुंचे। एयरपोर्ट परिसर में बिहार सरकार के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री का यह संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण दौरा सीमांचल क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है।


एयरपोर्ट परिसर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल के बीच सीमांचल के समग्र विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। बातचीत के दौरान क्षेत्र में उद्योगों की अपार संभावनाओं, निवेश के नए अवसरों, सड़क नेटवर्क के विस्तार और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की योजनाओं पर विशेष रूप से विचार किया गया।


मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि सीमांचल प्राकृतिक और मानव संसाधनों से समृद्ध क्षेत्र है, जिसे सही नीतियों और निवेश के माध्यम से तेजी से विकसित किया जा सकता है। बाद में भाजपा नेत्री नूतन गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को सीमांचल की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी।


उन्होंने चाय बागानों, फलों और सब्जियों की उपज, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, वस्त्र उद्योग, पर्यटन और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में निवेश की व्यापक संभावनाओं को रेखांकित किया। मंत्री के अनुसार, इन क्षेत्रों में निवेश से लाखों स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।


इसके अलावा पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार को जोड़ने वाली सड़कों के विस्तार, नए पुलों के निर्माण तथा राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को गति देने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग बेहद जरूरी है।


मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ हुई बातचीत अत्यंत सकारात्मक रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल के विकास के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता जताते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष, अरुण कुमार पूलक, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।