Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन PM मोदी के बिहार आगमन से कितना बदल सकता है समीकरण; इस इलाके में गूंजेगी आवाज तो किसे होगा फायदा? Mokama Murder Case : 'हथियार जमा कराए...', मोकामा हत्याकांड के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, कहा - लॉ एंड ऑडर पर सख्ती बरतें Bihar election update : दुलारचंद यादव हत्याकांड का बाढ़ और मोकामा चुनाव पर असर, अनंत सिंह पर एफआईआर; RO ने जारी किया नया फरमान Justice Suryakant: जस्टिस सूर्यकांत बने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश, इस दिन लेंगे शपथ Bihar News: अब बिहार से भी निकलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवा दिखाने वाले धावक, इस शहर में तैयार हुआ विशेष ट्रैक Dularchand Yadav case : मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड में चौथा FIR दर्ज ! अनंत सिंह और जन सुराज के पीयूष नामजद; पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब बदलेगा माहौल Bihar Election 2025: "NDA ही कर सकता है बिहार का विकास...", चुनाव से पहले CM नीतीश का दिखा नया अंदाज, सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर किया वोट अपील Bihar Election 2025: NDA ने तय किया विकसित बिहार का विजन, घोषणा पत्र पर पीएम मोदी ने की बड़ी बात Bihar News: बिहार के इस जिले में 213 अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व नकदी जब्त Bihar News: बिहार से परदेश जा रहे लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़, वोट के लिए नहीं रुकना चाहते मजदूर; क्या है वजह?
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 08:55:54 AM IST
PM MODI IN BIHAR - फ़ोटो file photo
PM MODI : बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारिओं का अंतिम दिन आ रहा है। वैसे-वैसे तमाम राजनीतिक दल अपनी नई समीकरण तैयार करने में लग गई है। इसी कड़ी में भाजपा ने इस बार मगध को लेकर ख़ास प्लान तैयार किया है। पहले तो यह इलाका भाजपा का गढ़ माना जाता था,लेकिन धीरे-धीरे समीकरण बदले और फिर सब बदलता हुआ नजर आया। लेकिन, अब नई रणनीति से खोई जमीन को वापस लाने में लग गई है।
पीएम आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह गया के साथ ही पटना और बेगूसराय जिलों का भी दौरा करेंगे। पीएम मोदी गया के मगध विश्वविद्यालय में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित कर बीजेपी के सबसे कमजोर दुर्ग माने जाने वाले मगध को दुरुस्त करने का दांव चलेंगे तो मुंगेर प्रमंडल में पार्टी के चुनावी अभियान को धार देते नजर आएंगे।
वहीं, सबसे अहम चीज़ यह है कि पीएम का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोटर अधिकार यात्रा चला रहे हैं। वह लगातार पीएम मोदी पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ मगध का इलाका भाजपा का कमजोर दुर्ग माना जाता रहा है पिछले कुछ चुनाव से, ऐसे में वह यहां किस तरह इस समस्या को टेकल करते हैं।इसकी समीकरण तैयार हो गई है।
भाजपा ने मगध के इलाके में अपनी सियासी जड़ें जमाने के लिए जीतनराम मांझी से लेकर उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी से हाथ मिला रखा है। ऐसे में पीएम मोदी बोध गया से विकास की सौगात देंगे। जिससे एक बात साफ है कि पीएम मोदी के गया दौरे का सियासी असर मगध से लेकर मुंगेर प्रमंडल तक पर पड़ेगा और इन दोनों प्रमंडलों को मिलाकर कुल 48 विधानसभा सीटें हैं।
आपको बताते चलें कि, पिछले चुनाव में मगध बेल्ट में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया था। मगध और मुंगेर की अधिकांश सीटों पर महागठबंधन ने कब्जा जमाया था। लिहाजा महागठबंधन मगध बेल्ट पर अपनी सियासी पकड़ बनाए रखने की कवायद में है तो बीजेपी सेंधमारी की जद्दोजहद में जुटी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी की जनसभा गया में रखी गई है, जहां विकास की सौगात देकर मगध क्षेत्र में बीजेपी के लिए सियासी माहौल बनाने की कवायद करेंगे।
गौरतलब हो कि,बिहार का मगध का इलाका सियासी तौर पर काफी अहम माना जाता है, यहां पर कुल 26 विधानसभा सीटें आती हैं। 2020 में इन 26 सीटों में से 20 सीट पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि एनडीए के खाते में सिर्फ 6 सीटें ही आईं थीं। गया जिले में 10 में से 5 सीट महागठबंधन के खाते में आई थी। नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में भी महागठबंधन का पलड़ा भारी रहा था।
इधर, यदि बात बेगुसराय की करें तो पहले यह इलाका वाम दलों का था लेकिन अब यहां समीकरण बदल गए हैं और यह पूरा इलाका भाजपा का मजबूत किला बन चुका है। लिहाजा यहां थोड़ी कम मेहनत जुबानी तौर पर करके भी अच्छा रिजल्ट लिया जा सकता है।