ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार के स्कूल-कॉलजों में खुलेगी डिजिटल लाइब्रेरी, इतने करोड़ खर्च करेगी नीतीश सरकार

तेज प्रताप को RJD से निकाले जाने पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..तेजस्वी को बिहार का CM बनाना चाहते हैं लालू, यदि हिम्मत है तो..

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे थे। जहां वैशाली के महनार प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 May 2025 06:16:04 PM IST

bihar

यादव समाज से किसी दूसरे व्यक्ति को CM बनाने की मांग - फ़ोटो google

VAISHALI: हसनपुर से आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव पर उनके पिता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी कार्रवाई कर दी है। पार्टी और परिवार से तेजप्रताप को बाहर निकाल दिया गया है। एक लड़की से रिलेशनशिप का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया,साथ ही घर और परिवार से भी बेदखल कर दिया। लालू प्रसाद यादव के इस बड़े फैसले को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। 


प्रशांत किशोर ने कहा है कि लालू जी अपने परिवार में किसे रखते हैं और किसे निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है। वे चाहते हैं कि उनका लड़का तेजस्वी यादव बिहार का CM बने। अगर हिम्मत है तो किसी दूसरे यादव समाज के व्यक्ति का चेहरा सीएम उम्मीदवार के लिए घोषित करें। प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि उनको यादवों की चिंता है, तो यादव समाज से किसी आदमी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें, जनसुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा। ये अपने परिवार और बच्चों की राजनीति कर रहे हैं, इनकों किसी की चिंता नहीं है।  


वही PK ने नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा कि उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश के सामने आ जाती, इसलिए उन्हें शामिल नहीं होने दिया गया। दरअसल जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज एक दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे थे। जहां वैशाली के महनार प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कल दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की बैठक से गायब रहने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के सबसे गरीब राज्य के मुख्यमंत्री विकास के लिए नीति आयोग की बैठक में नहीं गए बल्कि आज एनडीए (NDA) के मुख्यमंत्रियों की बैठक में इसलिए गए ताकि वह भाजपा से अपनी पार्टी के लिए सीटों का मोलभाव कर सकें। 


प्रशांत किशोर ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार इसलिए नहीं गए क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। और अगर वह कल की बैठक में जाते तो उन्हें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मिलना पड़ता, उनसे बात करनी पड़ती, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश की मीडिया के सामने आ जाती। यहां उनके करीबी अधिकारी, चाटुकार मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मीडिया और आम जनता से छिपा कर रखते हैं।


प्रशांत किशोर ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाले जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी अपने परिवार में किसे रखते हैं या निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है। आज भी वे चाहते हैं कि उनके बेटे तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनें। अगर उनमें हिम्मत है तो वे यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा, न कि उनका बेटा तेजस्वी। अगर वे यह घोषणा कर दें कि उनकी पार्टी का चेहरा यादव समाज का सबसे काबिल व्यक्ति होगा तो हम अपना पूरा अभियान वापस ले लेंगे और उनका समर्थन करेंगे।