ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand Yadav murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, घोसवरी और भदौर थानाध्यक्ष पर गिरी गाज; SP ने दी जानकारी Sanjay Gandhi Biological Park : पटना में जू समेत सभी पार्कों का समय बदला,अब इतने बजे खुलेगा चिड़ियाघर; जानिए टिकट का प्राइस और बाकी अन्य सुविधाएं Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले रीतलाल यादव को एक और झटका, पत्नी रिंकू कुमारी के खिलाफ केस दर्ज; जानिए.. पूरा मामला Success Story: बिहार की बेटी ने UPSC इंटरव्यू में दिया ऐसा जवाब कि पैनल भी मुस्कुरा उठा, कड़ी मेहनत के दम पर बनीं IAS अधिकारी Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब

‘RSS और लेफ्ट की विचारधारा एक’ राहुल गांधी के बयान से INDI गठबंधन में घमासान, वाम दलों ने जताई कड़ी आपत्ति

Politics: राहुल गांधी द्वारा CPI (M) और RSS की विचारधाराओं की तुलना करने पर INDIA गठबंधन में हलचल मच गई है। वामपंथी नेताओं ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे गठबंधन की एकता के लिए नुकसानदायक बताया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 20 Jul 2025 11:42:24 AM IST

political News

- फ़ोटो file

DELHI: बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और इसे लेकर एनडीए व महागठबंधन, दोनों खेमों में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान ने INDIA गठबंधन के भीतर हलचल मचा दी है।


राहुल गांधी ने केरल के कोट्टायम में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की पुण्यतिथि पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं RSS और CPI(M) दोनों से विचारधारा को लेकर समान रूप से लड़ता हूं। मेरी सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इन दोनों में लोगों के प्रति संवेदना नहीं है। राजनीति में होना मतलब लोगों को महसूस करना, उन्हें सुनना और छूना भी जरूरी है।


उनकी इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या INDIA गठबंधन में मतभेद बढ़ रहे हैं। शनिवार को हुई गठबंधन की वर्चुअल बैठक में यह मुद्दा वामपंथी नेताओं द्वारा जोरदार ढंग से उठाया गया। सीपीआई नेता डी. राजा ने बिना नाम लिए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां कैडरों में भ्रम पैदा करती हैं और गठबंधन की एकता को नुकसान पहुंचा सकती हैं। 


एक अन्य वामपंथी नेता ने याद दिलाया कि INDIA गठबंधन का मुख्य नारा "देश बचाओ, बीजेपी हटाओ" है, न कि आपसी मतभेदों को बढ़ावा देना। इस पूरे विवाद पर सीपीआई(एम) महासचिव एम.ए. बेबी ने एक तीखा वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा CPI(M) और RSS की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे यह जाहिर होता है कि उन्हें केरल और भारत की राजनीतिक हकीकत की सही समझ नहीं है।


उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2004 में कांग्रेस सरकार वामदलों के समर्थन से ही बनी थी, और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार CPI(M) के समर्थन के बिना नहीं बन सकती थी। एम.ए. बेबी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वह जिस सीट से लड़े, वहां उन्हें बीजेपी या RSS से नहीं, बल्कि CPI उम्मीदवार से मुकाबला करना पड़ा था। एम.ए. बेबी ने कहा कि हम कांग्रेस की नीतियों की आलोचना स्वतंत्र रूप से करते हैं, लेकिन कभी उसकी तुलना बीजेपी या RSS से नहीं करते।


बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड से CPI उम्मीदवार एनी राजा को हराया था, लेकिन बाद में उन्होंने यह सीट छोड़ दी और अब रायबरेली से सांसद हैं। वायनाड सीट से बाद में प्रियंका गांधी उपचुनाव जीत चुकी हैं। हालांकि कांग्रेस और CPI(M) राष्ट्रीय स्तर पर INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं, लेकिन केरल में ये दोनों दल प्रतिद्वंद्वी मोर्चों का नेतृत्व करते हैं। इसी बीच बिहार की बात करें तो, 2020 के विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के हिस्से के रूप में वामपंथी दल भी शामिल थे।