Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल, बंदूक से निशाना लगाते दिखीं; निशाने पर कौन?

Rohini Acharya: राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर बंदूक से निशाना लगाते हुए फोटो पोस्ट की। इससे पहले उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया था।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 Jan 2026 04:46:49 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो social media

Rohini Acharya: आरजेडी चीफ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी पोस्ट के कारण चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे बंदूक से निशाना लगाती दिखाई दे रही हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा “सही गलत पहचानने की नजर भी दुरुस्त है और निशाना भी …”।


कुछ दिन पहले रोहिणी ने एक भावुक पोस्ट के जरिए राजनीति से संन्यास लेने और अपने परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया था। इसके बाद उनके और भाई तेजस्वी यादव के बीच गरमागरमी की खबरें भी आई थीं, जबकि उन्होंने तेज प्रताप का समर्थन किया था।


रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि, “मेरा कोई परिवार नहीं है, इसके बारे में सभी सवाल संजय, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए। उन्होंने मुझे परिवार से निकाल दिया है। उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। आज के समय में कार्यकर्ता और लोग सवाल कर रहे हैं कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ?”


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। पार्टी ने 143 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल 25 सीटें जीतीं। इस नतीजे को लेकर पार्टी की रणनीति और अंदरूनी कलह पर भी सवाल उठ रहे हैं।