ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

Bihar Politics: सुपौल के बीरपुर में VIP की पंचायत स्तरीय बैठक सम्पन्न, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 18 Apr 2025 05:00:22 PM IST

Bihar Politics

- फ़ोटो reporter

Bihar Politics: सुपौल के बीरपुर मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित होटल परिसर में शुक्रवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के तत्वावधान में पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार ने की। कार्यक्रम में वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता संजीव मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।


बैठक में छातापुर विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक, एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर संगठन की रणनीति तैयार करना और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और मजबूत बनाना था।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर छातापुर विधानसभा में नया इतिहास रचें। यह क्षेत्र वर्षों से बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र की गिरफ्त में रहा है। लेकिन इस बार परिवर्तन तय है। यह परिवर्तन तभी संभव है जब हम सभी एकजुट होकर कार्य करें और हमारे नेता, वीआईपी सुप्रीमो 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी के विचारों को हर घर तक पहुंचाएं।


उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर वार्ड स्तर तक बूथ कमेटियों का गठन और सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाना आवश्यक है। प्रत्येक पंचायत में कार्यकर्ताओं को मुकेश सहनी और संजीव मिश्रा की तरह जनसेवा और संघर्ष की भावना से कार्य करना होगा। इस अभियान में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है, ताकि नारी शक्ति को उचित सम्मान और प्रतिनिधित्व मिल सके।


वक्ताओं ने कहा कि छातापुर विधानसभा को बिचौलियों और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना वीआईपी का मुख्य लक्ष्य है। पार्टी आम जनता की भागीदारी से एक नया सामाजिक और राजनीतिक माहौल तैयार करेगी। संगठन की मजबूती के लिए हर पंचायत में नियमित बैठकें और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। युवाओं, महिलाओं और सामाजिक रूप से वंचित वर्गों को संगठन से जोड़ने पर विशेष बल दिया जाएगा।


बैठक में कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए संजीव मिश्रा ने कहा कि जनसंपर्क और जनसंवाद ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें अपने विचारों को बिना संकोच के लोगों के सामने रखना है और यह विश्वास दिलाना है कि वीआईपी पार्टी ही उनके अधिकारों की असली लड़ाई लड़ रही है।


बैठक में वीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा, छातापुर विधानसभा प्रवक्ता विकास कुमार, विनय मंडल, मोनू मिश्रा, सौरव कुमार मंडल, बिरेन्द्र मंडल, चंदन राउत, सूरज कुमार, मनोज राम, राहुल कुमार सिंह, मुकेश पाठक, मो. सदरे आलम, ललन कुमार, मौलाना शमीम अख्तर, मुफ्ती मो. हशमतुल्लाह, मो. शमशाद आलम, अन्य पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। अंत में विकास कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए इस प्रकार की बैठकें हर पंचायत में आयोजित की जाएंगी।