Road Accident: सड़क हादसे में बिहार के प्रसिद्ध डॉक्टर की मौत, बेटे और पत्नी की हालत गंभीर Shashi Tharoor Praise, Operation Sindoor: सिंदूर ऑपरेशन के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर हुए मोदी और सेना के मुरीद KKRvsCSK: MS Dhoni ने बना दिया ऐसा महारिकॉर्ड, जिसे अब कोई नहीं तोड़ सकता, बने ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज Morning routine for stress free life: सुबह की ये 8 आदतें बदल देंगी आपकी ज़िंदगी, बढ़ेगा फोकस और मिलेगी सफलता Mock Drill: बिहार के 6 जिलों में सफल रहा मॉक ड्रिल, समीक्षा के बाद अब है इन जिलों की बारी Tej Pratap Yadav : तेज प्रताप यादव ने जताई देशसेवा की तत्परता...पायलट की ट्रेनिंग देश के नाम, जरूरत पड़ी तो दूंगा जान! Ajit Doval: भारत के बदले के बाद कांपने लगा पाकिस्तान, अजित डोवाल को फोन लगाकर इस शख्स ने मांगी रहम की भीख? Bihar weather update: बिहार में मौसम का बदला मिजाज...अगले 3 घंटे में 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 16 मई तक हीट वेव का कहर IPL 2025: लीग से बाहर हुआ RCB का यह चैंपियन खिलाड़ी, प्लेऑफ्स से ठीक पहले मुश्किल में पड़ी टीम SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 05:08:12 PM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के जमालपुर से भागलपुर तक 53 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम अब तेजी से चल रहा है, और इस योजना के तहत चौथी रेल लाइन बिछाने की भी तैयारी की जा रही है। रेलवे ने इस दिशा में कड़ी मेहनत शुरू कर दी है और पांच वर्षों में दो लाख 30 हजार करोड़ रुपये के बजट से इस रेलखंड पर काम होगा।
रेलवे ने तीसरी लाइन के निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर लिया है, और अब चौथी लाइन पर भी कार्य शुरू करने की तैयारी है। रेलवे इंजीनियरिंग और ट्रैफिक विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। चौथी रेल लाइन बिछाने से पहले, रेलखंड पर सभी संपर्क फाटकों को हटा दिया जाएगा, जिससे ट्रेनों की गति में तेजी आएगी और यात्रा सुगम होगी।
इस रेल रूट पर कुल 30 संपर्क फाटक हैं, जो ट्रेनों की स्पीड में बड़ी बाधा बनते हैं। अब रेल विभाग इन संपर्क फाटकों को बंद करने की दिशा में काम कर रहा है। फाटकों के स्थान पर आरओबी (रोबोटिक ओवरब्रिज) और अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि ट्रेनों का संचालन निर्बाध रूप से हो सके। इस पूरे कार्य के लिए 1094 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है, और छह माह के भीतर तीसरी लाइन के साथ तीसरी सुरंग का निर्माण शुरू हो जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, रेलवे का कहना है कि सरकार रेल विकास के लिए गंभीर है, और जमालपुर से किऊल तक तीसरी रेल लाइन के निर्माण के पहले सभी फाटक हटा दिए जाएंगे। चौथी लाइन का निर्माण भी जल्द ही शुरू होगा। यह परियोजना न केवल रेलवे के लिए आर्थिक लाभकारी होगी, बल्कि यात्रियों को भी बेहतर सुविधा प्रदान करेगी। इस परियोजना से रेलवे के परिचालन में सुधार होगा, साथ ही व्यापार और कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। नई रेल लाइन बनने से मालगाड़ियों का संचालन अलग से किया जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और यातायात की संरचना में सुधार होगा।
जमालपुर और रतनपुर के बीच पहले से दो रेल सुरंगें हैं। एक सुरंग ब्रिटिश काल में बनी थी और दूसरी 2022 में चालू हुई थी। इन दोनों सुरंगों से सिंगल रेलवे ट्रैक गुजरता है, लेकिन अब इन सुरंगों के दायें हिस्से में तीसरी सुरंग का निर्माण किया जाएगा। तीसरी सुरंग का डिजाइन पहले से बड़ी होगी, ताकि इसमें दो रेलवे ट्रैक बिछाए जा सकें। यह तीसरी और चौथी रेल लाइन के लिए उपयोगी होगी और रेल नेटवर्क को और मजबूत बनाएगी।
रेलवे की योजना के तहत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ यात्रियों की संख्या में भी इज़ाफा किया जाएगा। तीसरी रेल लाइन की परियोजना से यातायात की संरचना में बड़ा बदलाव होगा, जिससे यात्रा और माल ढुलाई के दोनों क्षेत्रों में सुधार आएगा। इस परियोजना के तहत, रेलवे सुरक्षा मानकों में भी सुधार करेगा, ताकि यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाया जा सके। रेलवे ट्रैक के साथ ही सिग्नल सिस्टम में भी अपग्रेडेशन किया जाएगा, ताकि ट्रेनों की रफ्तार और परिचालन क्षमता बढ़ सके।