ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Life Style: किन कारणों से होती है खांसी? वजह जान लीजिएगा तो नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरुरत Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप

Bihar News: जीजा-साली के प्रेम प्रसंग ने मचाया बवाल, बहनों ने सौतन बनने पर जताई रजामंदी

Bihar News: बिहार के दरभंगा में रिश्तों का अजीब मोड़, जब साली को अपने ही जीजा से प्रेम हो गया। वायरल तस्वीरों ने मचाया हड़कंप, बहनों ने सौतन बनने पर जताई सहमति, पति ने भी किया चौंकाने वाला दावा।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Aug 2025 08:10:17 AM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में रिश्तों के एक अनोखे और उलझे हुए मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। यहां एक विवाहित महिला को अपने ही जीजा से प्रेम हो गया, और मामला तब तूल पकड़ गया जब दोनों की अंतरंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।


मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि प्रेमिका बनी महिला की बड़ी बहन, यानी जीजा की पत्नी, अपनी सगी बहन को सौतन बनाकर रखने के लिए तैयार हो गई है, वहीं प्रेमिका के पति ने भी पलटवार करते हुए कहा कि यदि उसकी पत्नी अब जीजा के साथ रहेगी, तो वह भी उसकी पत्नी की बहन (जेठानी) को अपने साथ पत्नी बनाकर रखेगा।


यह अजीबोगरीब मामला कमतौल प्रखंड के एक गांव से जुड़ा है, जहां की निवासी नेहा की शादी संतोष दास से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय बाद संतोष दिहाड़ी मजदूरी के लिए पुणे चला गया। बाहर रहने के कारण वह पत्नी नेहा को समय नहीं दे पाता था। इसी दौरान नेहा की नज़दीकियाँ अपनी चचेरी बहन पूजा के पति, प्रवेश दास (जीजा) से बढ़ने लगीं। मोबाइल पर बातों का सिलसिला शुरू हुआ जो धीरे-धीरे मुलाकातों तक पहुँच गया। जब नेहा मायके जाती थी, तो प्रवेश उससे मिलने आता था। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध इतने गहरे हो गए कि उनकी प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।


फोटो वायरल होने के बाद जब नेहा के पति संतोष दास को इस रिश्ते की जानकारी मिली, तो वह तुरंत दरभंगा लौट आया। वह सीधे ससुराल, बनसारा गांव गया, लेकिन वहां नेहा नहीं मिली। बाद में पता चला कि नेहा अब अपनी बहन पूजा के घर, थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रह रही है। संतोष जब वहां पहुँचा और नेहा से घर चलने को कहा, तो नेहा ने साफ इनकार कर दिया। उसने स्पष्ट कहा कि वह अब अपने जीजा के साथ ही रहना चाहती है। हालांकि, फस्ट बिहार झारखंड इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है। 


जब नेहा की बहन और प्रवेश की पत्नी पूजा से पूछा गया कि वह इस स्थिति को कैसे देखती है, तो उसने कहा कि वह अपनी बहन को सौतन के रूप में स्वीकार कर लेगी। उसका कहना था कि पति प्रवेश और नेहा दोनों एक-दूसरे से खुश हैं, और यदि संतोष नेहा की सही से देखभाल नहीं कर सका, तो उसकी बहन ने उसे सहारा दे दिया। 


इधर संतोष दास ने भी चौंकाने वाला बयान दिया। उसने कहा कि अगर नेहा अब प्रवेश के साथ रहेगी, तो वह प्रवेश की पत्नी पूजा को अपने साथ पत्नी बनाकर रखेगा, क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं और उनकी देखभाल करनी होगी। अब तक इस मामले में किसी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन यह मामला न केवल सामाजिक रिश्तों को लेकर सवाल खड़ा करता है, बल्कि कानूनी और नैतिक दृष्टिकोण से भी जटिल बनता जा रहा है।


बच्चों की जिम्मेदारी, महिला अधिकार, विवाह कानून, और सामाजिक मर्यादाएं इन सभी विषयों पर यह घटना बहस छेड़ने के लिए पर्याप्त है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस मामले से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अगर शिकायत दर्ज होती है तो IPC की धारा 494 (द्वितीय विवाह), 497 (व्यभिचार) व अन्य पारिवारिक कानूनों के तहत कार्यवाही संभव है।