ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

BIHAR: तिलक के एक दिन पहले दूल्हे का मिला शव, शादी की खुशियां मातम में बदलीं

अशोक यादव के घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। कार्ड छप चुके थे, मेहमान आने लगे थे और तिलक की रस्म की तैयारी हो रही थी। बारात सिन्धुगढ़ थाना क्षेत्र के केवला गांव जाने वाली थी। लेकिन युवक की मौत ने सब कुछ तबाह कर दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 May 2025 03:38:26 PM IST

bihar

परिजनों में मचा कोहराम - फ़ोटो google

GAYA: बिहार के गया जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी की तैयारियों के बीच एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान 24 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है, जिसकी शादी आगामी 10 मई को तय थी और 8 मई दिन बुधवार को उसका तिलक था। लेकिन तिलक से ठीक एक दिन पहले युवक का शव गांव के पोखरे के पास बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई और शादी का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।


लापता होने के बाद पोखर से मिला शव

मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के डुमरी तपसा गांव का है। अशोक यादव सोमवार की शाम को घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवारवालों ने पहले सोचा कि वह किसी काम से गया होगा, लेकिन रात होते-होते जब कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह ग्रामीणों को गांव के पास स्थित पोखरे के किनारे उसका शव मिला, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।


सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, हालांकि युवक की मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।


शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदली

अशोक यादव के घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। कार्ड छप चुके थे, मेहमान आने लगे थे और तिलक की रस्म की तैयारी हो रही थी। बारात सिन्धुगढ़ थाना क्षेत्र के केवला गांव जाने वाली थी। लेकिन युवक की मौत ने सब कुछ तबाह कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजनों की हालत खराब है और वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं। घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।


गांव में शोक का माहौल

स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक एक बेहद मिलनसार और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। उसकी असामयिक मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। सभी लोग गहरे शोक में डूबे हुए हैं और परिवार को ढांढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं।


पुलिस जांच जारी है, परिजनों को न्याय दिलाने की मांग

पुलिस ने कहा है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि मौत के पीछे की सच्चाई जल्द से जल्द सामने आए और अगर इसमें कोई साजिश या अपराध शामिल है, तो दोषियों को सख्त सजा मिले।