ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, इंडस्ट्रियल पार्क समेत कई परियोजनाओं से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इस दिग्गज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक भारतीय Indian Railways Refund Rules : यदि आपकी भी ट्रेन है इतने घंटे से अधिक लेट तो वापस मिलेंगे पूरे पैसे, बस करना होगा यह काम TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा GOLD ROBBERY : करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Crime News: संपति के लिए हैवान बना रिटायर्ड DSP का परिवार, बेटे और पत्नी ने पार की बर्बरता की सारी हदें AMIT SHAH : कभी पटना हाईकोर्ट के जज रहे इस शख्स ने दो साल तक चलाया था अमित शाह के बेल पर सुनवाई, गृह मंत्री ने खुद बताई पूरी कहानी

BIHAR ELECTION : JDU के MLC के बिगड़े बोल,कहा - नीतीश कुमार नहीं यहां हम चलाते हैं सरकार, एसपी को लेकर कही यह बातें

BIHAR ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Aug 2025 10:49:04 AM IST

BIHAR  ELECTION

BIHAR ELECTION - फ़ोटो file photo

BIHAR  ELECTION : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले जदयू के तमाम नेता जनता के बीच जाकर पार्टी की बात रख रहे हैं और जनता को अपने पक्ष में लाने को लेकर जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में अब जदयू के विधान पार्षद का नया बयान आया है। जिसमें वह अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री के खिलाफ ही बयान दिया है। 


दरअसल जदयू के विधान पार्षद दिनेश सिंह यह कहते हैं कि अगर पटना में शासन मुख्यमंत्री जी चलाते हैं तो यहां शासन हम चलाते हैं। यह बात सबको समझ लेना चाहिए और यही सच है। इसके बाद अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जसिमें हाथों में माइक थामे में वह यह बात कह रहे हैं। 




बताया जाता है कि.जदयू के विधान पार्षद किसी कार्यक्रम में पहचें थे और इस कार्यक्रम में कहीं से किसी ने यह बात कही की यहां के एसपी साहब जल्द फ़ोन नहीं उठाते हैं और मुलाकात भी काम करते हैं। इसके बाद उन्होंने बिना सोचे समझे यह कह डाला कि भले ही पटना में नीतीश कुमार सरकार चला रहे हो लेकिन यहां सरकार हम चालते हैं। यही सच है। इसके आगे वह कहते हैं मैं आज ही दोपहर में एसपी से बात करुंगा आखिर वो क्यों किसी से मिलता नहीं है।


इसके अलावा वह एसपी व बिजली विभाग के अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर काम करने की भी बात वीडियो में करते हैं। इस वायरल विडिओ के बाद जदयू विधान पार्षद दिनेश सिंह के खिलाफ गायघाट जदयू भी आ गयी जदयू नेता पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र प्रभात किरण ने कहा कि कोई अहंकारी भ्रष्टाचारी, माफिया,दलाल अगर स्वंय को मुख्यमंत्री प्रदर्शित करता है तो वह अपने अंहकार को प्रदर्शित करता है हमारा नेता तो एक है नीतीश कुमार। जदयू विधान पार्षद के बिगड़े बोल पर मुखर हो जदयू ने विरोध शुरू कर दी है। 


इधर विपक्षी नेताओं का कहना है कि हमलोग तो कब से कह रहें हैं कि सीएम नीतीश नहीं अब दूसरा शासन चलाते है ओ तो सिर्फ मुखौटा हैं। बिहार के अधिकारी किसी से मिलते नहीं। अब तो इस बात पर जदयू के ही विधान पार्षद ने मुहर लगा दी कि मुजफ्फरपुर एसपी किसी से मिलते नहीं ? जब विधान पार्षद से नहीं मिलते तो आम जनता से खाक मिलेंगे ? इस वायरल बयान के बाद जदयू में ही टकराव बढ़ गया है। लोग कहते है कि क्या बिहार के साथ ही जदयू में सब ठीक ठाक नहीं है क्या ? वायरल विडिओ जारंग में यदुवंशी सभा में विधान पार्षद का बताया जा रहा है जिसका फर्स्ट बिहार पुष्टी नहीं करता।