ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

नवादा में बस और ट्रेलर की टक्कर में एक दर्जन यात्री घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर

घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास हुई। जहां एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच हुई सीधी टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गएं। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 May 2025 10:22:24 PM IST

bihar

भीषण सड़क हादसा - फ़ोटो google

NAWADA: नवादा से बड़ी खबर आ रही है जहां पकरीबरावां में बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर में एक दर्जन यात्री घायल हो गये हैं। वही इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है। बस के ड्राइवर की हालत नाजुक बतायी जा रही है। 


घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कचना मोड़ के पास हुई। जहां एक यात्री बस और ट्रेलर के बीच हुई सीधी टक्कर में एक दर्जन लोग घायल हो गएं। हादसे में बस चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल पकरीबरावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया जा सकता है।


कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ रफ्तार में आ रही यात्री बस जैसे ही कचना मोड़ के पास पहुंची, सामने से आ रहे भारी-भरकम ट्रेलर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक होने की वजह से टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर स्टेयरिंग में ही फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।


प्रशासनिक कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने में सहयोग किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सामान्य किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों वाहनों के चालकों की लापरवाही के पहलुओं की भी जांच की जा रही है।