1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 06 May 2025 03:51:14 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो file
Bihar Police Transfer: बिहार के पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने पूरे राज्य के करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को 15 दिन के भीतर विरमित करने का आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, बीते 28 अप्रैल को क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक के आलोक में कंडिका 4 में अंकित सिपाहियों को कंडिका 6 में अंकित जिला में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग के प्रावधानों के अनुरूप प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति रहने तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा। प्रतिनियुक्ति समाप्त होते ही स्थानांतरित सिपाही जिला में योगदान देने के लिए 15 दिनों के अंदर विरमित कर दिए जाएंगे।









लिस्ट काफी लंबी है, खबर लगातार अपडेट की जा रही है...