1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 22 Jul 2025 06:25:20 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar News: पुराना सचिवालय स्थित सभा कक्ष में मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने चतुर्थ मंगलवार से संबंधित विभागीय कार्यों के समन्वय के लिए बैठक की। मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार गंभीर है लिहाजा राज्य में सघन वाहन जांच अभियान तेज किए जाएं। इसके साथ ही सभी जिलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी चेकपोस्ट स्थापित हो और एक्शन प्लान तैयार किए जाएं। वैसे सार्वजनिक स्थलों पर जहां बड़ी संख्या में लोगों का जुटान होता है, वहां अनिवार्य रूप से कैमरे लगाए जाएं।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने स्पष्ट कहा कि 1 अगस्त से पूरे राज्य में सघन वाहन जांच अभियान में तेजी लायी जाए। जिलाधिकारियों से अपेक्षा है कि जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ एक्शन प्लान तैयार करें। नवादा एवं शिवहर के ज़िलाधिकारियों ने बैठक में एक्शन प्लान भी शेयर किया। इसके साथ ही प्रदेश की प्रमुख सड़कों पर भी नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाए ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि लोक अभियोजक के कार्यों की निरंतर समीक्षा करें ताकि दोषियों को सजा दिलाने में तेजी आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जिलों में स्पेशल ड्राइव चलाने के साथ-साथ बिना हेलमेट पहनने वाले चालकों की दोपहिया वाहनों को जब्त करने का भी निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड वितरण का कार्य पूर्णतः प्रभावी एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होना चाहिए। उन्होंने आंगनबाड़ी सेवाओं के उत्कृष्ट कार्य को सराहा।
पुराना सचिवालय स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के साथ-साथ खान एवं भूतत्व, राजस्व एवं भूमि सुधार, परिवहन, गृह, खेल, सामान्य प्रशासन, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन समेत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की। सभी विभागों के कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस बैठक में संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमंडलीय आयुक्त एवं सभी जिलाधिकारी जुड़े हुए थे।