ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!

Chittorgarh Teacher Viral Video: स्कूल में शिक्षक- लेडी टीचर एक-दूसरे को चूम रहे थे...गंदा काम कर रहे थे, 'लव गुरू' बोले- किसी दुष्ट ने वीडियो बना देश भर में फैला दिया

Chittorgarh Teacher Viral Video:चित्तौड़गढ़ में एक स्कूल के अंदर लेडी टीचर और प्रिंसिपल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से बवाल मच गया था. लव गुरू कहते हैं कि किसी दुष्ट ने वीडियो बनाकर देश भऱ में फैला दिया.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 Jan 2025 01:02:09 PM IST

Chittorgarh Teacher Viral Video, teacher and lady teacher kissing, लवगुरू, बिहार न्यूज, पटना न्यूज, सरकारी विद्यालय

- फ़ोटो Google

Chittorgarh Teacher Viral Video: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक स्कूल के अंदर लेडी टीचर और प्रिंसिपल का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से बवाल मच गया. इस हरकत के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. बिहार में लव गुरू के नाम से चर्चित प्रो. मटुकनाथ चौधरी ने भी इस मामले पर अपना मुंह खोला है. उन्होंने कहा है कि दोनों ने कोई गलत काम नहीं किया है. मटुकनाथ चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि जिसने वीडियो बनाया वो दोषी है. 

बिहार में लव गुरू के नाम से चर्चित प्रो. मटुकनाथ चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दोषी कौन..? शीर्षक से अपनी बात लिखी है. लवगुरू मटुकनाथ चौधरी कहते हैं कि एक  वायरल वीडियो मैंने भी देखा था.एक स्कूल में एक अध्यापक और अध्यापिका प्रेमपूर्वक एक -दूसरे को चूम रहे हैं.यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के एक स्कूल की है. किसी दुष्ट और काम -कुंठित व्यक्ति ने गुप्त कैमरा लगाकर इस दृश्य को कैदकर पूरे देश में फैला दिया.काम -कुंठित प्राणी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे होंगे. उन दोनों का विरोध हो रहा होगा और इसी कुंठित जन-मानस की प्रतिक्रियाओं के आधार पर दोनों निलंबित कर दिये गये हैं. प्रेम एक स्वाभाविक घटना है। लेकिन यह स्वाभाविक चीज इस देश में अधिकांश को सुलभ नहीं है। जिनको सुलभ नहीं है, वे परेशान लोग इसे भला कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं! उन्होंने जाल रचा और उन्हें उसमें फंसा लिया।  हो सकता है अधिकांश लोग इस जाली आदमी के साथ ही होंगे। नैतिकता, मर्यादा आदि के आवरण में स्वयं के अपराध को छिपा लेना कितना आसान है.

अध्यापक और अध्यापिका ने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है। उनके निलंबित होने का कोई आधार उच्चाधिकारी के पास नहीं होगा। किसी के निजी जीवन में गुप्त रूप से प्रवेश करने और पूरे देश में उन्हें अपमानित करने का अपराध जिसने किया है, उसपर मुकदमा किया जाना चाहिए.कुछ लोग कह सकते हैं कि ऑफिस में यह काम नहीं करना चाहिए। यह कोई मारपीट तो है नहीं जो ऑफिस में नहीं करना चाहिए। वह सुनसान जगह थी। कोई थे नहीं । भगवान के समक्ष यह स्वाभाविक काम हो रहा था। भगवान के काम में इन्सान को दखल नहीं देना चाहिए। वह आदमी भगवान के घर में भी पकड़ा जायेगा। यहां भी वह जेल जा सकता है, उसपर केस कर दिया जाये तो।मेरे विचार पर जो तर्कसंगत प्रतिक्रिया न देकर गाली गलौज करेंगे, वे तत्काल सदा के लिए मेरे पोस्ट पर आने से वंचित हो जायेंगे ।

क्या था चित्तौड़गढ़ मामला
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और लेडी टीचर का आपत्तिजनक वीडियो सोश मीडिया पर तेजी से फैल गया. मामला चित्तौड़गढ़ के गंगरार ब्लॉक में खेड़ा ग्राम पंचायत के एक सरकारी स्कूल का था. वीडियो में हेडमास्टर और महिला टीचर अश्लील हरकतें करते देखे गए. मामला संज्ञान में आते ही शिक्षा विभाग सतर्क हुआ और तुरंत एक्शन लेते हुए दोनों को सस्पेंड कर दिया गया.