1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 May 2025 08:39:24 PM IST
अमेरिकी पिस्टल और कारतूस जब्त - फ़ोटो google
PATNA: पटना के विक्रम थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विक्रम थाना क्षेत्र के नारायणपुर कहारी टोला के पास छापेमारी के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की थार गाड़ी को जब्त किया गया है। पुलिस को देख अपराधी फरार हो गये। पुलिस ने जब थार की तलाशी ली तो उसमें दो अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और दो मोबाइल बरामद किया गया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके बाद विक्रम थाना अध्यक्ष की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन कर देर रात छापेमारी की गई। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, थार में सवार अपराधियों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी गाड़ी एक झोपड़ी से टकरा गई, जिसमें सो रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर के बाद थार वाहन पलट गई और अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
हथियारों का जखीरा और मोबाइल बरामद
पुलिस ने जब थार की तलाशी ली तो दो लोडेड अमेरिकी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक मिस फायर खोखा, दो मैगजीन बरामद हुआ। साथ ही एक एप्पल और एक वीवो मोबाइल फोन भी गाड़ी से मिला हैं।पुलिस ने पलटी हुई थार गाड़ी को जब्त कर लिया है और उसे थाने लाया गया है। प्रारंभिक जांच में थार का नंबर प्लेट गायब पाया गया, जिससे पुलिस को संदेह है कि यह वाहन किसी आपराधिक घटना के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस अब थार के मालिक की शिनाख्त करने और फरार अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। थार मालिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि चुनावी माहौल को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्कता और सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।