ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन

Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

Bihar News: Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार का दौरा करेंगे. इस बीच सासाराम जिले के बिक्रमगंज आएंगे. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को दी.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 May 2025 05:18:54 PM IST

Bihar News

बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिहार के सासाराम जिले के बिक्रमगंज आएंगे। यह जानकारी मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया को दी। इस दौरान प्रधानमंत्री कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनमें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और पटना-सासाराम फोरलेन सड़क परियोजना का शिलान्यास प्रमुख हैं। प्रधानमंत्री मोदी बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें रोहतास के अलावा औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर तथा अन्य आसपास के जिलों से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे। यह जनसभा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है।


प्रधानमंत्री पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अत्याधुनिक टर्मिनल से हवाई यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और एयर ट्रैफिक को भी संभालने की क्षमता बढ़ेगी। यह टर्मिनल अंतरराष्ट्रीय मानकों पर तैयार किया गया है। सड़क संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी पटना-सासाराम फोरलेन परियोजना की नींव रखेंगे। इस सड़क के बन जाने से क्षेत्रीय आवागमन में तेजी आएगी, और औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।


यह दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि यह प्रधानमंत्री मोदी का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बिहार का पहला दौरा है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद यह घोषणा की थी कि भारत आतंकियों को उनकी "कल्पना से परे" जवाब देगा। इसके बाद 7 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।


प्रधानमंत्री का यह दौरा न सिर्फ विकास योजनाओं के लिए अहम है, बल्कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा, राजनीतिक संदेश और जनसंपर्क की दृष्टि से भी खास महत्व रखता है। प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले में आए थे। उस दिन भी उन्होंने ग्रामीण विकास और पंचायती सशक्तिकरण पर जोर दिया था। माना जा रहा है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री बिहार को अन्य बड़ी सौगातें भी दे सकते हैं, जिनमें रेलवे, ग्रामीण विकास, युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं, और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों की घोषणाएं शामिल हो सकती हैं।