BIHAR POLITICS: 30 मई को PM मोदी करेंगे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन, सम्राट चौधरी ने तैयारियों का लिया जायजा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 May 2025 10:45:02 PM IST

bihar

पीएम मोदी का बिहार दौरा - फ़ोटो google

PATNA: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वही पटना से सासाराम, वाराणसी से रांची  फोरलेन हाइवे , नवीनगर पावर प्लांट, बिहटा एयरपोर्ट विस्तारीकरण का शिलान्यास करेंगे। इस बात की जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया को दी। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा की।


 उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को पटना के जयप्रकाश नारायण अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के नए टर्मिनल  का उद्घाटन करेंगे, जिससे पटना से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या सालाना 30 लाख से बढ कर एक करोड़ से अधिक हो जाएगी। पीएम के 30 मई के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि उनकी विक्रमगंज की सभा में लाखों लोगों के शामिल होने की सम्भावना है। 


सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बार भी प्रधानमंत्री सड़क, बिजली, एयरपोर्ट से जुड़ी  विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास की सौगात देंगे। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पटना से सासाराम, वाराणसी- रांची फोरलेन हाइवे , नवीनगर में 600 मेगावट के पावर प्लांट  और बिहटा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास  करेंगे। 


डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद बिहार की पहली यात्रा को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह है। समीक्षा बैठक में श्री चौधरी के साथ जद यू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी उपस्थित थे।