ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या, शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने ही ले ली जान Bihar Politics: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने पर भड़के गिरिराज सिंह, पटना पहुंचते ही खूब बरसे Bihar Politics: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन करने पर भड़के गिरिराज सिंह, पटना पहुंचते ही खूब बरसे Marriage Broke Down: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की छोटी सी हरकत पड़ गई भारी, दुल्हन ने शादी से किया इनकार; बिना ब्याह लौट गई बारात Marriage Broke Down: जयमाला के स्टेज पर दूल्हे की छोटी सी हरकत पड़ गई भारी, दुल्हन ने शादी से किया इनकार; बिना ब्याह लौट गई बारात Bihar police suicide: जहानाबाद पुलिस लाइन में सिपाही ने खुद को मारी गोली, आत्महत्या से हड़कंप Bihar Crime News: युवक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर किया भारी हंगामा Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar News: बुढ़ी गंडक नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, दो लड़कों की मौत; एक को लोगों ने बचाया Bihar job update: बिहार में इस बिभाग में 4500 अधिकारियों की भर्ती? आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई ,ऐसे करें आवेदन

Anant Singh : 'गायब हो चुकी हैं अनंत सिंह के सोचने -समझने की शक्ति ...', सोनू-मोनू के वकील पिता ने कहा - अब खत्म होने जा रही मोकामा के पूर्व विधायक की राजनीति

Anant Singh: मोकामा में एक मकान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जिसमें पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। सोनू-मोनू गिरोह के गुर्गों के साथ हुई अंधाधुंध फायरिंग में अनंत सिंह के समर्थक उदय यादव घायल हो गए।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 23 Jan 2025 11:07:44 AM IST

  Anant Singh:

अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

  Anant Singh: पटना से सटे मोकामा पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हमले के बाद अब सोनू-मोनू के पिता की प्रतिक्रिया सामने आई है। अनंत सिंह पर हुए इस हमले में सोनू-मोनू का नाम उजागर हुआ है। सोनू-मोनू के पिता प्रमोद सिंह पेशे से वकील हैं। प्रमोद सिंह ने यह दावा किया कि फायरिंग की घटना के बाद अनंत सिंह पर नामजद FIR हुआ है। इतना ही नहीं अनंत सिंह पर बरसते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि पूर्व विधायक ने चोरों की जमात जमा कर रखी है।


प्रमोद सिंह ने कहा, 'पहले तो मैं विधायक को प्रणाम करता हूं। उनमें सोचने-समझने की शक्ति जा चुकी है। उम्रदारज हो चुके हैं। अब जनता से उनकी पैठ धीरे-धीरे घट रही है, समाप्त होने जा रही है। जहां-जहां वो गए हैं उन्होंने क्रिमिनलों का अड्डा बनाया है। खैर, जैसी करनी वैसी भरनी। सबसे बड़ी बात है कि जिस व्यक्ति के पास हो सहायता करने के लिए आए थे तो सबसे पहले यह जानने की कोशिश होनी चाहिए थी कि मुकेश सिंह आखिर हैं कौन? हेमजा का मुकेश सिंह ईंट-भट्ठा का मुंशी है और 12,000 रुपया उनकी तनख्वाह थी। वो यहां मुंशी के रूप में काम करते थे। यह ईंट मेरा ही है।


प्रमोद सिंह ने आगे कहा, 'जब मेरे बड़े बेटे सोनू ने हिसाब-किताब देखना शुरू किया तो इसमें काफी गड़बड़ी पाई गई। लगभग 22 लाख रुपये का हिसाब गड़बड़ था। हिसाब मांगना क्या रंगदारी मांगना है। अगर किसी का पैसा बकाया है तो उससे नहीं मांगा जा सकता है क्या? मुकेश के घर में ताला लगाने की बात मनगढ़ंत है। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति अब खत्म होने जा रही है। आज ना कल उनकी राजनीति खत्म हो जाएगी। उनके सभी आदमी बिछड़ गए हैं। अनंत सिंह की मानसिकता हमेशा अपराधी की रही है। कभी विद्यालय तो गए नहीं कि कहीं ज्ञान की प्राप्ति हो। जब अनंत सिंह जेल से निकल रहे थे तब विधायक जी से हमने बात की थी। विधायक से मेरे अच्छे संबंध थे। लेकिन उनके मन में बैर हैं। कभी वो यह नहीं देखते हैं। मेरी धर्मपत्नी मुखिया उर्मिला सिंह ने मुझे बताया कि अनंत सिंह ने गोली चलवाई थी। अनंत सिंह की गाड़ी लगी तो हमें लगा कि मिलने आए हैं।'


प्रमोद सिंह ने कहा कि हमने FIR दी है। उन्होंने अनंत सिंह को चुनौती देते हुए कहा, 'मरते दम तक हम आपसे लड़ेंगे। पूर्व विधायक द्वारा गोली चलाई गई है। FIR में उनका नाम है। इसके अलावा टिटू धमाका, कन्हैया कुमार, रौशन कुमार का नाम है। इन्होंने चोरों की जमात बना ली है। इनके साथ अच्छे लोगों की मंडली नहीं बैठती है। बात यह है कि विधानसभा चुनाव में हमने इनका विरोध किया था। जेल में भी इन्होंने हमला करवाया था। ये मेरे परिवार की कभी भी हत्या करवा सकते हैं। पहले भी हमने डीजीपी और गृह सचिव को निवेदन दिया है। हिम्मत है तो हमसे लड़िए।' सच्चाई के लिए लड़ेंगे। जिस मुकेश सिंह के लिए उन्होंने यहां गोली चलवाया उनको मालूम नहीं है कि हमने पहले ही स्थानीय थानाध्यक्ष को 14.07.2024 को उसके खिलाफ आवेदन दिया था और कहा था कि हिसाब मांगने पर वो आत्महत्या की धमकी देते हैं। चोर-उचक्कों की जमात बनाई है।