ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : बिहार में इस दिन होगी दीपावली की सरकारी छुट्टी, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला BIHAR ELECTION : सीट बंटवारे को लेकर NDA ने बुलाई बैठक, चिराग- मांझी और कुशवाहा के शामिल होने पर संशय; फिर कैसे बनेगी बात ? Reserve Bank of India: इस बैंक को RBI ने किया बंद, क्या आपका भी है अकाउंट तो जान लें पूरी खबर? Bihar Election 2025: प्रधान और तावड़े से नहीं माने चिराग, क्या शाह की कॉल से मानेंगे मोदी के हनुमान Bihar Sand Mining: तीन महीने की बंदी के बाद फिर खुलेगा बालू खनन का रास्ता, जानें कब से गूंजेगी मशीनों की आवाज! PAWAN SINGH : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी पवन सिंह की सुरक्षा, मिली Y प्लस सुरक्षा, बीजेपी इस सीट से लड़ा सकती है चुनाव Bihar Election 2025: बिहार के अंदर इस मामले में भी तेजस्वी से आगे नीकली NDA, इस जगह भी महागठबंधन नहीं दे पा रहा टक्कर Special Vigilance Unit raid : SVU की बड़ी कार्रवाई विद्युत कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं के लिए बड़ा मौका, इन पोस्ट पर होगी बहाली; जानिए कैसे भरें फॉर्म और क्या है योग्यता Bihar Politics: 'बिहार चुनाव में पुरे होंगे सपने ...,' रामविलास की बरसी पर बोले चिराग पासवान ...जो जिम्मेदारी उनके कंधों पर सौंपी उसे निभाना हमारा लक्ष्य

इस तीज पर तनिष्क के कालातीत आभूषणों से करें 'सोलह श्रृंगार', सोने के मंगलसूत्र और पोल्की डिज़ाइनों पर 475 रु./ग्राम तक की छूट

तीज 2025 के मौके पर तनिष्क लेकर आया है सोने के मंगलसूत्र, कुंदन और पोल्की डिज़ाइनों पर प्रति ग्राम ₹475 तक की छूट। ऑफर केवल 22-25 अगस्त तक, बिहार और झारखंड के स्टोर्स पर मान्य। जानिए ऑफर की पूरी जानकारी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 22 Aug 2025 06:30:05 PM IST

Bihar

तनिष्क में शानदार ऑफर - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

PATNA: प्यार, सौंदर्य और दांपत्य जीवन के प्रतीक त्योहार तीज को और भी खास बनाने के लिए भारत के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की है। 22 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक बिहार और झारखंड के सभी तनिष्क स्टोर्स पर ग्राहकों को सोने के मंगलसूत्र, प्लेन गोल्ड ज्वेलरी, कुंदन, ओपन पोल्की और कुंदन पोल्की डिज़ाइनों पर प्रति ग्राम ₹475 तक की छूट दी जा रही है। तो इस तीज, माँ पार्वती की तरह सोलह श्रृंगार करें और अपने रिश्ते की सुनहरी शुरुआत तनिष्क के साथ करें।


इस तीज पर तनिष्क के बेहद खूबसूरत आभूषणों के साथ 'सोलह श्रृंगार' करें और अपने कालातीत दांपत्य जीवन की सुंदरता को सम्मानित करें। भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल ब्रांड और टाटा समूह का एक हिस्सा, तनिष्क ने अपने उपभोक्ताओं की तीज को सुनहरा बनाने के लिए विशेष प्रमोशन की घोषणा की है। तनिष्क दे रहा है, सभी प्लेन गोल्ड ज्वेलरी, मंगलसुत्रों, ग्लास कुंदन, ओपन पोल्की और कुंदन पोल्की डिज़ाइन पर हर ग्राम पर 475 रुपयों तक की छूट। 22 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक, बिहार और झारखंड के सभी तनिष्क स्टोर में इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईस्ट के रीजनल बिज़नेस हेड साह गौरव कृष्णा और तनाएरा के चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग ऑफिसर, सोमप्रभ सिंह ने मीडिया को संबोधित किया।


प्यार, लगन और आशा का पवित्र त्यौहार तीज नज़दीक आ रहा है। इसे बहुत ही शानदार और पारंपरिक तरीके से मनाने के लिए तनिष्क आपको आमंत्रित कर रहा है। तीज पर माँ पार्वती की तरह सोने के आभूषण पहन कर सजिए, तनिष्क के आभूषण आपके अटूट रिश्ते के प्रतीक हैं, इनके साथ सुखी और समृद्ध दांपत्य जीवन की खुशियां मनाइए। तनिष्क के प्राकृतिक हीरे और सोने के आभूषण तीज मनाने के लिए बेहतरीन हैं, यहां नेकलेस, इयररिंग्स, कंगन और मंगलसूत्रों के कई अलग-अलग डिज़ाइन प्रस्तुत किए गए हैं। तनिष्क के सोने के नेकलेस शानदर और बेहद खूबसूरत हैं, आपको अभूतपूर्व चमक प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। 


उनके कलेक्शन की चाँद बालियां आपके अपने आभूषणों के कलेक्शन को शाही शान प्रदान करेंगी। अनूठा लूक चाहिए तो मैट फिनिश वाली हाफ-राउंड चूड़ियां चुनिए। तनिष्क के ग्लास कुंदन अपनी नाजुक कारीगरी और उत्साहपूर्ण अभिरुचि के लिए मशहूर हैं, और परंपरा की समृद्धि को बहुत ही खूबसूरती से प्रतिबिंबित करते हैं। इस तीज पर अपने लूक को पूरा करने के लिए चुनिए बहुत ही खूबसूरती से बनाया गया मंगलसूत्र, जो प्रेम और दांपत्य जीवन के वचन का प्रतीक है। तनिष्क में आपको मिलेंगे, प्राकृतिक हीरों के आभूषण, जिनमें हर उपभोक्ता की स्टाइल और हर प्रसंग के अनुरुप, अलग-अलग कीमतों के कई डिज़ाइन उपलब्ध हैं। 


नोज़ पिन, अंगूठियां, इयररिंग्स से लेकर खूबसूरत पेंडंट, डायमंड-स्टडेड सेट्स और ओपन पोल्की और कुंदन पोल्की डिज़ाइन तक इस कलेक्शन के आभूषण पारंपरिक और आधुनिक दोनों लूक को बहुत ही खूबसूरती से पूरक साबित होते हैं। आपको हर दिन पहनने के लिए, मिनिमल फिर भी खूबसूरत आभूषण चाहिए या शादी, त्यौहार में शानदार नेचुरल डायमंड चाहिए हो, तनिष्क में आपकी हर पसंद पूरी होगी। तनिष्क में हर क्रिएशन कारीगरी और गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, यहां हर उपभोक्ता अपने लिए सबसे बेहतरीन आभूषण पा सकता है और जीवन के पलों का खूबसूरत जश्न मना सकता है।


इस तीज को, तनिष्क के बेहतरीन आभूषणों के साथ सही मायनों में खास बनाइए, जो कालातीत परंपरा और आधुनिक खूबसूरती को एक साथ लाते हैं। अपने जीवन साथी के साथ तीज पर नई परंपराओं का स्वागत करें, और तनिष्क के शानदार सोने और हीरे के आभूषणों के साथ अपनी खुशियों को हमेशा के लिए सुनहरा और यादगार बनाएं। अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर तनिष्क के सोलह श्रृंगार के आभूषण खरीदें। हमारी यह बेहतरीन रेन्ज आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं- https://www.tanishq.co.in