Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Jan 2025 05:04:56 PM IST
BJP नेता के बिगड़े बोल - फ़ोटो GOOGLE
DESK: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान देकर कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी घिर चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भी चर्चा की। कहा कि लालू ने झूठ बोला था कि बिहार की सड़कों को वो हेमा मालिनी के गाल की तरह बना देंगे। लालू ऐसा नहीं कर पाये लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह जरूर बना देंगे। बीजेपी नेता के इस विवादित बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गयी है। इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए घटिया आदमी की मानसिकता करार दी है।
बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। तभी उन्होंने मंच से लालू ने कहा था कि बिहार की सड़कों को मैं हेमा मालिनी के गाल की तरह बना दूंगा। लालू ने झूठ बोला था नहीं बना पाया लेकिन मैं आपकों विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़के हमने बनवाई..संगम विहार की सड़के बना दिये..इसी प्रकार से कालकाजी सुधार केंद्र के सामने वाली, बराबर वाली, अंदर वाली सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी की गाल जैसी जरूर बना देंगे।
बीजेपी नेता के इस विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गयी है कांग्रेस ने कहा कि यह घटिया आदमी की मानसिकता है बीजेपी नेता को अपने इस बयान को लेकर प्रियंका गांधी से माफी मांगनी होगी। वही आप नेता ने कहा कि ऐसे नेताओं के हाथ में दिल्ली की महिलाओं का सम्मान कैसे सुरक्षित रहेगा। दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने यह बातें कही।
दरअसल कुछ दिनों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। लेकिन अभी से ही चुनाव प्रचार और बयानबाजी शुरू हो गयी है। कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयानों को लेकर एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। प्रियंका गांधी के विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस बीजेपी नेता पर हमलावर हो गयी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी नेता के इस बिगड़े बोल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती। इसके मालिकों की यही असलियत है। ऊपर से लेकर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको बीजेपी के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।