Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी.. Janmashtami 2025: 16 अगस्त को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्मी, जानिए.... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Kishtwar Cloudburst Update: किश्तवाड़ आपदा में अब तक 65 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला ने जताई संवेदना Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Jan 2025 02:38:57 PM IST
जूली और मटूकनाथ की प्रेम कहानी - फ़ोटो GOOGLE
DESK: पटना यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके मटुकनाथ अपने से 30 साल छोटी स्टूडेंट जूली से प्यार और शादी कर चर्चा में आए थे। साल 2006 में दोनों की लव स्टोरी की चर्चा मीडिया में सुर्खियां बतोर रही थी। जब भी वेलेंटनटाइन डे आता मटूकनाथ और जूली की प्रेम कहानी की चर्चा मीडिया में होने लगती थी। लव गुरु के नाम से प्रसिद्ध 71 वर्षीय मटुकनाथ एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं।
कुछ दिन पहले 60 साल की बुढिया जीवन साथी के तौर पर आवश्यकता को लेकर उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस बार मटुकनाथ यह दावा कर रहे हैं उनकी नई दुल्हनियां बहुत जल्द आने वाली है। इससे पहले मटुकनाथ ने बकायदा प्रेमिका में क्या-क्या गुण होने चाहिए इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर किया था। जिसके बाद वो फिर से चर्चा में बन गये थे। इस बार नये साल पर उन्होंने जो दावा किया उसे लेकर फिर से वो चर्चा में बने हुए हैं।
2 जनवरी को फेसबुक पर उन्होंने बाइक के साथ तस्वीर पोस्ट किया और यह लिखा कि नया साल, नयी हुलास नयी मोटरसाइकिल और आनेवाली है नई दुल्हनिया..मटुकनाथ के इस फेसबुक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर्स ने पूछा कि क्या सही में नई दुल्हनिया आन वाली है? इस पर मुटकनाथ ने जवाब दिया कि 'अगर तुम सच्चे दिल से प्रार्थना कर दो तो सच में नई दुल्हनिया आ जाएगी।
एक समय था जब हर वेलेंन्टाईन डे पर मटूकनाथ और जूली की चर्चा मीडिया में खूब होती थी। दोनों के इस रिश्तों को लेकर मटूकनाथ की पत्नी अक्सर नाराज रहती थी। वो इसका विरोध भी किया करती थी लेकिन लव-गुरु जुली का साथ नहीं छोड़ना चाहते थे। दोनों के रिश्ते की चर्चा देश और विदेशों में हुआ करती थी। समय बीतने के साथ दोनों के रिश्तों में अचानक दरार आ गई और मटुकनाथ का साथ छोड़कर जूली चली गयी।
वेस्टइंडीज में कोरोना के वक्त जूली की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी थी तब मटुकनाथ ने मदद के लिए सामने आए थे। उसके बाद जूली गोवा चली गयी जहां आध्यात्मिक जीवन व्यतीत कर रही है अब वो इस्कॉन मंदिर की साधना कर रही है वही मटुकनाथ अपने गांव नवगछिया में अकेले रह रहे हैं। स्कूल चलाकर बच्चों को पढ़ा रहे है। जूली के छोड़कर जाने के बाद मटुकनाथ अकेलापन की जिन्दगी जी रही हैं। दोनों की प्रेम कहानी ने शुरु-शिष्य की परम्परा के साथ उम्र का बंधन भी तोड़ दिया। मटुकनाथ ने कहा था कि प्यार जाति धर्म और उम्र के बंधन में नहीं बंधता है। उनकी और जूली की लव स्टोरी भी 2006 में ऐसे ही परवान चढ़ी थी, लेकिन 2014 में प्यार ने दम तोड़ दिया।
रिश्तों में दरार के बाद जूली ने मटुकनाथ का साथ छोड़ दिया। जिसके बाद अब उन्हें अकेलेपन का सामना करना पड़ रहा है। इस कठिन वक्त में साथ देने के लिए प्रोफेसर मटुकनाथ को साथी की तलाश है। फेसबुक पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुद के लिए प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी है। जूली से अलग होने के बाद अब 71 वर्षीय लव गुरु मटुकनाथ को बूढ़ी प्रेमिका की तलाश है। उन्होंने प्रेमिका के लिए वैकेंसी निकाली है कहा है कि उन्हें सुंदर सुशील बुढिया का इंतजार है। मटुकनाथ को बुढापे में जीवन साथी की तलाश है। सोशल मीडिया पर लिखकर उन्होंने अपनी दिल की बातें रखी है।
FACEBOOK पर उन्होंने लिखा कि आवश्यकता...एक पढ़े-लिखे, समझदार इकहत्तर वर्षीय बूढ़े किसान को पढ़ी-लिखी, समझदार 50-60 के बीच की बुढ़िया चाहिए। बहुत पसंद आ जाने पर उमर में ढील दी जायेगी। शर्त एक ही है कि वासना रहित प्यार की लेन-देन में सक्षम हो। प्यार, पुस्तक और यात्रा में दिलचस्पी हो। पर निंदा से दूर रहे। जब भी किसी की चर्चा करे तो उसके गुणों की है। सादा और स्वादिष्ट भोजन बनाने में निपुण हो। पुरुषों से सहयोग लेने की कला में पटु हो। ध्यान में दिलचस्पी हो तो कहना ही क्या ! हंसमुख हो। निरर्थक बातें न करती हो। धन -लोभी न हो। सज्जनों के प्रति प्रेम और दुर्जनों के प्रति क्रोध से भरी हो। बूढ़े ने बुढ़िया से इतने गुणों की अपेक्षा इसलिए की है, क्योंकि ये गुण उसमें भी विद्यमान हैं।
जूली और मटुकनाथ की प्रेम कहानी
मिली जानकारी के अनुसार 2004 में मटुकनाथ ने एक कैंप लगाया था। जिसमें जूली भी शामिल होने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान मटूकनाथ और जूली की पहली मुलाकात हुई और फिर दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया फिर घंटों मोबाइल पर बातचीत होने लगी। मटुकनाथ ने खुद ही बताया था कि एक दिन जूली का फोन आया था तब उसने कहा था कि वो मुझसे प्यार करती हैं और शादी भी करना चाहती हैं। जूली और मटूकनाथ के बीच घंटों मोबाइल पर बातचीत होती थी। बातचीत का सिलसिला कब प्यार में तब्दिल हो गया किसी को पता नहीं चला। जिसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जब इस बात की खबर मटूकनाथ की पत्नी आभा को हुई तो उन्होंने अपने पति पर गंभीर आरोप लगे। इस दौरान मटुकनाथ को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी फिर दोनों पति-पत्नी के बीच तलाक हो गया।
वही जूली से अफेयर की वजह से पटना यूनिवर्सिटी ने 15 जुलाई 2006 को प्रोफेसर मटूकनाथ पर कार्रवाई की। बीएन कॉलेज के हिन्दी विभाग के रीडर मटूकनाथ को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद भी जूली से उनका संबंध बना रहा और इसका खामियाजा खुद मटूकनाथ को भुगतना पड़ा। 20 जुलाई 2009 को उन्हें नौकरी से ही बर्खास्त कर दिया गया। 2013 के वेलेंटाइन डे के वक्त मटूकनाथ और जूली फिर चर्चा में आ गये जब मटूकनाथ ने जूली को एक कार गिफ्ट किया था। वही 2014 में मटुकनाथ का साथ छोड़ कर जूली पोर्ट ऑफ स्पेन में रहने लगीं।
अचानक मटुकनाथ को छोड़कर जूली के जाने पर खुद लवगुरु के नाम से फेमस मटुकनाथ ने बताया कि 2013 तक तो सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन 2014 में दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी। साधना के लिए गुरु की तलाश में जूली भटक गईं। वह कई गलत गुरु के संपर्क में आ गईं, जिससे गलत साधना हो गई। ऐसे गलत गुरु के साथ साधना में हुई गलती से जूली मानसिक रोगों की शिकार हो गईं। जूली की हालत खराब होने की सूचना 2020 में जब मटुकनाथ को हुई तब वो अपनी प्रेमिका जूली को लाने सात समुंदर पार चले गये लेकिन जूली ने उनके साथ आने से इनकार कर दिया। जूली अपने प्रेमी मटुकनाथ पर भी कई आरोप लगाए जिसके बाद मटूकनाथ उसे छोड़कर अपने गांव भागलपुर के नवगछिया पहुंचे और यही स्कूल चलाने लगे।
71 वर्षीय मटुकनाथ एक बार फिर से चर्चा में आ गये हैं। कुछ दिन पहले 60 साल की बुढिया जीवन साथी के तौर पर आवश्यकता को लेकर उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। इस बार मटुकनाथ यह दावा कर रहे हैं उनकी नई दुल्हनियां बहुत जल्द आने वाली है। इससे पहले मटुकनाथ ने बकायदा प्रेमिका में क्या-क्या गुण होने चाहिए इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर किया था। जिसके बाद वो फिर से चर्चा में बन गये थे। इस बार नये साल पर उन्होंने जो दावा किया उसे लेकर फिर से वो चर्चा में बने हुए हैं। 2 जनवरी को फेसबुक पर उन्होंने बाइक के साथ तस्वीर पोस्ट किया और यह लिखा कि नया साल, नयी हुलास नयी मोटरसाइकिल और आनेवाली है नई दुल्हनिया..मटुकनाथ के इस फेसबुक पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं।