Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Jan 2025 07:39:07 AM IST
Prashant Kishor Detained: - फ़ोटो REPOTER
Prashant Kishor Detained : गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया है। आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को 4 बजे जबरन हिरासत में लिया गया। इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है।
वहीं, इस पुरे मामले को लेकर किशोर की टीम का कहना है कि पिछले पांच दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को 4 बजे जबरन हिरासत में लिया गया। जनसुराज का दावा है कि इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गई। दूसरी ओर उन्होंने इलाज कराने से इंकार कर दिया और अनशन जारी रखन की बात कही।
इसके साथ ही जनसुराज के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया। साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गई।’ जबकि प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया है। सड़कों पर समर्थकों के हंगामे का वीडियो आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके इस अनशन को जिला प्रशासन ने गैरकानूनी बताया है। पीके की मांगों में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और री-एग्जाम, साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता देने और पिछले 10 सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाना शामिल है।