Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Mar 2025 02:31:50 PM IST
सफलता की कहानी - फ़ोटो GOOGLE
SAHARSA: कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों...! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है सहरसा के 30 वर्षीय पिंटू कुमार ने जो अपने लग्न और मेहनत की बदोलत हर साल 10लाख रुपये कमा रहे हैं। इतनी बड़ी रकम वो मधुमक्खी पालन से कमा रहे हैं। आज हम जानेंगे सहरसा के पिंटू की सफलता की कहानी।
दरअसल पिंटू सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड के खजूरी पंचायत का रहने वाला है। पिंटू ने मधुमक्खी पालन में एक नई पहचान बनाई है। राजस्थान में नौकरी के दौरान मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण लिया, जहां उन्हें इसकी संभावनाओं के बारे में जानकारी मिली। ट्रेनिंग के उपरांत उसने वो कर दिखाया जो सबसे बस की बात नहीं थी। आज पिंटू मधुमख्खी पालन कर हर साल 10 लाख से ज्यादा कमा रहा है। यह सब उसकी मेहनत का फल है।
पिंटू आज जितना कमाता है उतना प्राइवेट जॉब में रहते कभी नहीं कमा पाता। आज पिंटू मधुमक्खी पालन कर पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो गया है। जिससे वो आज काफी खूश है। परिवार चलाने में अब कही कोई दिक्कत नहीं होती जबकि पहले जब वो राजस्थान में जॉब करता था तब टेंशन भी अधिक रहता था और पैसा भी कम मिलता था।
2020 में गांव लौटकर किया मधुमक्खी पालन शुरुआत
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद पिंटू ने साल 2020 में अपने गांव लौटकर मधुमक्खी पालन शुरू करने का फैसला किया। शुरुआती दिनों में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने धीरे-धीरे अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया।
प्रत्येक सप्ताह 35 बाल्टी शहद का उत्पादन
पिंटू ने बताया कि मधुमक्खी पालन का लाभ मौसम के अनुसार बढ़ता है। खासकर सरसों और सूरजमुखी के फूलों के समय मधुमक्खियों को पर्याप्त पराग और अमृत मिलने से शहद का उत्पादन बढ़ जाता है। वर्तमान में उनके पास 250 बॉक्स हैं, जिनमें मधुमक्खियां पाली जाती हैं। हर सप्ताह एक बार शहद निकाला जाता है, जिससे 30 से 35 बाल्टी शहद का उत्पादन होता है।
बिना सरकारी मदद, सीधी थोक बिक्री से फायदा
उन्होंने बताया कि उनका व्यवसाय पूरी तरह आत्मनिर्भर है और किसी सरकारी सहायता पर निर्भर नहीं है। वे अपना शहद बड़ी कंपनियों को सीधे बेचते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है। खुदरा बाजार में सप्लाई न करने की रणनीति के कारण उन्हें थोक बिक्री से अधिक लाभ मिलता है।
पिंटू युवाओं को कर रहे प्रेरित
पिंटू अकेले इस व्यवसाय को नहीं चला रहे, बल्कि उनके गांव के दो अन्य साथी भी इससे जुड़े हुए हैं, जिससे कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। उनका मानना है कि मधुमक्खी पालन ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत की है, बल्कि गांव के अन्य युवाओं को भी स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया है। पिंटू ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही उन्होंने नौकरी के बजाय खुद का व्यवसाय करने का फैसला किया था, क्योंकि किसी और के लिए काम करने की बजाय उन्हें आत्मनिर्भर बनना अधिक फायदेमंद लगा।