VAISHALI: लालू के बड़े लाल तेजप्रताप का वादा, UPSC पास प्रिंस राज को पटना का DM बनाने का किया ऐलान

तेज प्रताप यादव ने प्रिंस राज से कहा जब तक आप मैसूर में ट्रेंनिग कंप्लीट कीजियेगा तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे। जिसके बाद प्रिंस राज को हम पटना का DM बनाने का काम करेंगे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 May 2025 08:22:03 PM IST

bihar

तेजप्रताप ने की घोषणा - फ़ोटो google

VAISHALI: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने वैशाली में ऐसा दवा किया कि उसकी चर्चा अब खुब हो रही है। दरअसल वैशाली के हाजीपुर में सम्मान समारोह में पहुंचे बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने हाजीपुर के रहने वाले प्रिंस राज से मिलने पहुंचे। प्रिंस राज ने UPSC में 141 वां रैंक हासिल किया है।


 प्रिंस राज को तेजप्रताप ने सम्मानित किया और इस सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दी। तेज प्रताप यादव ने प्रिंस राज से कहा अब तो आपका मैसूर में ट्रेंनिग होगा। जब तक आप ट्रेंनिग कंप्लीट कीजियेगा तब तक हम बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे। 


उन्होंने यह भी कहा कि प्रिंस राज को हम पटना का DM बनाने का काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हम लोगों के बाप दादाओं के साथ व्यवहार होता था, यह बात सब लोग जानते है। जो बिहार के लड़का डॉक्टर, DM हो या किसी भी क्षेत्र में जाने काम करते है तो अलग राज्य के लोग जो होते हैं उसको हीन भावना से देखते है लेकिन प्रिंस राज ने UPSC कम्प्लीट करके साबित कर दिया है कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रिंस राज तारीफ के काबिल हैं। अपनी तरफ से और संगठन की ओर से हम प्रिंस राज को बधाई और शुभकामना देते हैं।