ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम में ऐसे लॉक हुईं EVM, RJD ने लगाया आरोप; जानें कितनी है सच्चाई? Tejashwi Yadav : बैलगाड़ी से निकल कर हैलिकौप्टर पर पहुंचे नेता जी, हर दिन 2.5 करोड़ का हो रहा खर्च; कौन सी पार्टी सबसे आगे Dularchand Yadav murder : मोकामा में रिजल्ट आने तक नहीं मिलेगी कोई ढील, दुलारचंद को लगी गोली का खोखा अब तक नहीं हुआ बरामद; SP को मिला यह निर्देश Bihar Elections 2025: दांव पर कई दिजज्जों की साख, इन तीन सीटों पर सबसे बड़ा महादंगल ; जानिए कौन -कौन हैं मैदान में Indian Railways : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दी चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, विकास और आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे की विशेष व्यवस्था, अब दर्जनों ट्रेनों में मिलेगी यह महत्वपूर्ण सुविधा Bihar Election 2025: पहले चरण की बंपर वोटिंग के बाद BJP पर संकट! मोदी के करीबी मंत्री ने कर दिया क्लियर, कौन होगा CM? Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में बदल गया पहले फेज का वोटिंग परसेंटेज, ECI ने दिया नया डेटा; जानिए क्या है नया आकड़ा Bihar News: बिहार के इस स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़, रेलवे ने की होल्डिंग एरिया की व्यवस्था Bihar News: बिहार के मजदूर की मौत के बाद बवाल, पुलिस ने 5 लोगों को दबोचा

Bihar Elections 2025 : दूसरे चरण में सीमांचल से शाहाबाद तक एनडीए की अग्निपरीक्षा, 26 सीटों पर पिछली बार एक भी जीत नहीं मिली थी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सीमांचल, मगध और शाहाबाद की 61 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Nov 2025 09:20:07 AM IST

 Bihar Elections 2025 : दूसरे चरण में सीमांचल से शाहाबाद तक एनडीए की अग्निपरीक्षा, 26 सीटों पर पिछली बार एक भी जीत नहीं मिली थी

- फ़ोटो

Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जिसमें 11 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। इनमें सीमांचल के 4, मगध के 5 और शाहाबाद के 2 जिले शामिल हैं। यह चरण एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं माना जा रहा, क्योंकि 2020 के विधानसभा चुनाव में इन इलाकों में उसका प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा था। तब 61 सीटों में से महागठबंधन ने 42, एनडीए ने 18 और एआईएमआईएम ने 1 सीट जीती थी। इस बार मुकाबला और भी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि दोनों गठबंधन इन इलाकों को निर्णायक मान रहे हैं।


सीमांचल: मुस्लिम बहुल इलाका, जहां एनडीए पिछड़ा रहा

सीमांचल के चार जिले—किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया—में कुल 24 विधानसभा सीटें हैं। 2020 में इन सीटों पर महागठबंधन और एआईएमआईएम ने लगभग पूरी बाजी मार ली थी। किशनगंज की चारों सीटें एनडीए के खाते में नहीं आईं। एआईएमआईएम ने सीमांचल में पांच सीटें जीतकर मुस्लिम बहुल इलाकों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की थी, हालांकि बाद में उसके चार विधायक राजद में शामिल हो गए, जिससे महागठबंधन की ताकत और बढ़ गई।


इस बार भाजपा और जदयू दोनों ने सीमांचल में एआईएमआईएम और राजद को कड़ी चुनौती देने की तैयारी की है। भाजपा ने यहां मुस्लिम और यादव बहुल सीटों पर नए उम्मीदवारों को उतारकर जातीय समीकरण बदलने की कोशिश की है। हालांकि, सीमांचल की राजनीति में धार्मिक और जातीय आधार अब भी बेहद प्रभावशाली हैं, जो एनडीए के लिए कठिन चुनौती साबित हो सकते हैं।


मगध क्षेत्र: एनडीए की कमज़ोरी और चुनौती

मगध के पांच जिले—गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और नवादा—में कुल 26 सीटें हैं। 2020 के चुनाव में इन 26 में से एनडीए को मात्र 6 सीटें मिलीं, जबकि महागठबंधन ने 20 सीटें जीत लीं। अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद में एनडीए को एक भी सीट नहीं मिली थी। गया जिले की 10 सीटों में दोनों गठबंधनों ने 5-5 सीटें बांट ली थीं। हालांकि बाद में बेलागंज उपचुनाव में जदयू ने राजद से सीट छीनी थी, जिससे थोड़ा संतुलन बना।


इस बार नीतीश कुमार की पार्टी जदयू मगध क्षेत्र में विकास और रोजगार के मुद्दे पर वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा दलित और पिछड़ा वर्ग को साथ लाने पर जोर दे रही है। महागठबंधन, खासकर राजद, यहां जातीय एकजुटता और किसान मुद्दों को प्रमुख एजेंडा बना रहा है।


शाहाबाद: महागठबंधन का किला, जहां एनडीए को सेंध लगानी है

शाहाबाद इलाके के दो जिले—रोहतास और कैमूर—में 2020 में महागठबंधन का दबदबा रहा। रोहतास की सभी 7 सीटों पर महागठबंधन ने जीत दर्ज की थी, जबकि कैमूर की 4 में से 3 सीटें भी उसके पास गईं। बसपा ने एक सीट जीती थी, लेकिन उसके विधायक जमा खान बाद में जदयू में शामिल हो गए। इस बार एनडीए इन जिलों में पूरी ताकत झोंक रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता यहां लगातार रैलियां कर रहे हैं, जबकि जदयू स्थानीय स्तर पर सामाजिक समीकरणों को साधने में जुटी है।


पहले चरण के बाद आयोग का रुख और दूसरे चरण का महत्व

पहले चरण की वोटिंग (6 नवंबर) के बाद कुछ शिकायतें आई थीं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया कि दोबारा मतदान की जरूरत नहीं है। आयोग ने कहा कि 121 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली। अब पूरा ध्यान दूसरे चरण पर केंद्रित है, जहां राजनीतिक समीकरणों की नई तस्वीर बन सकती है।


राजनीतिक विश्लेषण: निर्णायक हो सकता है दूसरा चरण

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, दूसरा चरण बिहार चुनाव का रुख तय कर सकता है। सीमांचल और मगध जैसे इलाके जहां 2020 में महागठबंधन के गढ़ बने, वहीं इस बार एनडीए इन्हें “रिकवरी ज़ोन” के रूप में देख रहा है। भाजपा और जदयू को उम्मीद है कि पिछले नुकसान की भरपाई कर वे सत्ता वापसी की राह बनाएंगे। दूसरी ओर, महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी लगातार इन इलाकों में रैलियां कर रहे हैं और अपने विकास व रोजगार के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।


11 नवंबर को होने वाला मतदान न सिर्फ सीटों का गणित तय करेगा, बल्कि यह भी साफ करेगा कि बिहार की जनता नीतीश-बिहार मॉडल पर भरोसा रखती है या तेजस्वी के “परिवर्तन” के नारे पर। इन 11 जिलों की 61 सीटों के नतीजे ही 2025 के बिहार की सत्ता की दिशा तय करेंगे—वापसी या बदलाव।