1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Fri, 29 Jan 2021 11:34:54 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी में एसएसबी जवानों ने 48 इंसानी हड्डी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जवानों ने बताया कि पकड़ा गया शख्स हड्डी की सप्लाई नेपाल में करता था.
एसएसबी जवानों ने बताया कि पकड़े गए शख्स के पास से 48 हड्डियां बरामद की गई है. हड्डियों के साथ पकड़ा गया तस्कर नेपाल का रहने वाला है और उसकी पहचान राम स्वार्थ महतो के रुप में की गई है.
गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह पटना गांधी सेतू नदी के पास से हड्डियों को जमा कर नेपाल के काठमांडू में एक व्यक्ति को बेचता था. एसएसबी के कैम्प इंचार्ज श्री राम ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के स्थित कैंप के पास एसएसबी गस्ती कर रही थी, इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को नेपाल सीमा की ओर बढ़ते देखा. जिसके बाद एसएसबी ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. प्रथम दृष्टया यह मानव हड्डी लग रही है. हड्डी को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.