1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Nov 2020 10:17:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : सोन नदी पर कोइलवर पुल के समानांतर बन रहे फोरलेन पुल को गुरुवार से ट्रायल के तौर पर वाहनों के परिचालन के लिए उपलब्ध करा दिया गया. फिलहाल इसके तीन लेन ही खोले जा रहे हैं.
एनएचएआई के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार से कोईलवर पुल पर ट्रायल रन शुरू हो जाएगा. आधिकारिक तौर पर यह बताया गया है कि कोईलवर पुल के समानांतर को के लिए खोला जा रहा .
ट्रायल की अवधि में यह वन वे रहेगा. सिर्फ आरा से पटना की ओर आने वाले वाहन उसका उपयोग कर सकते हैं. पटना से आरा की ओर जाने वाले वाहन पुराने पुल के दोनों लेन का उपयोग कर सकते हैं. इससे लगने वाले जाम से निजात मिलेगा. वैसे तो नए पुल का उद्घाटन 10 दिसंबर को प्रस्तावित है लेकिन इस पर आज से ही ट्रायल शुरू हो गया है.