1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Mon, 01 Feb 2021 10:16:30 AM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक़्त की बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आ रही है जहां आरा मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदी की अचानक मौत हो जाने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार मृतक को कई गंभीर बीमारियां थी. वहीं मौत के बाद अन्य कैदियों ने नाराज होकर काफी हंगामा किया.
कैदियों ने आरोप लगाया कि जेल प्रशासन को मृत कैदी के गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की जानकारी थी लेकिन फिर भी उसका सही तरीके से इलाज नहीं कराया गया जिससे उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृत कैदी कर्नामेपुर थाना के लालू डेरा का निवासी था और अचानक उसकी मौत के बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई है.
अधिकारियों के काफी समझाने के बाद अन्य कैदी शांत हुए. उसके बाद जेल प्रबंधन ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.