आरा में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर पत्रकार समेत 2 की मौत

1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Fri, 29 Jan 2021 09:08:15 AM IST

आरा में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर पत्रकार समेत 2 की मौत

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त की बड़ी खबर आरा से आ रही है, जहां तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन तेज रफ्तार के कारण दर्दनाक हादसे में असमय कई लोगों की जान जा रही है. 

ताजा मामला गड़हनी थाना इलाके के गड़हनी रेलवे लाइन के पास की है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही पत्रकार समते दो लोगों की मौत हो गई. 

इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. वहीं दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जाम कर दिया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं गुस्साए लोगों को शांत कराने में जुटी है.