आरा में दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान तालाब में डूबे

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Thu, 03 Oct 2019 04:16:13 PM IST

आरा में दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान तालाब में डूबे

- फ़ोटो

ARA : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है आरा से जहां तालाब में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. पानी में डूबने के कारण दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 

घटना भोजपुर जिले के पीरो थाना इलाके की है. जहां बाहरी महादेव गांव में पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एकसाथ पोखरे में नहा रहे थी. भारी बारिश के कारण पोखरे में पानी बहुत ज्यादा बढ़ गया था. नहाते समय दोनों युवकों को पानी का अंजादा नहीं लगा और वे दोनों गहरे पानी में चले गए. जहां गहरे पानी में डूबने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. दोनों मृतक पीरो गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. 

घटना की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.