1st Bihar Published by: Updated Mon, 01 Mar 2021 05:39:24 PM IST
- फ़ोटो
ARA : बिहार को शर्मसार करने वाली एक और घटना भोजपुर जिले से सामने आई है. घर में अपने बच्चे के साथ सो रही एक महादलित महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई है. इस घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है. भोजपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शख्स की तलाश शुरू कर दी है.
घटना भोजपुर जिले गड़हनी थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव में महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने घर में बच्चे के साथ सो रही थी. इस दौरान एक शख्स उसके घर में घुस आया और फिर उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. घटना के समय शोर मचाने पर आरोपी शख्स ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स ओमप्रकाश सिंह भी उसी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.
पीड़ित महिला 3 बच्चों की मां बताई जा रही है. जिसकी उम्र 28 साल है. आरोपी ओमप्रकाश सिंह भी शादीशुदा बताया जा रहा है. बताया जाता है कि महिला का पति बाहर काम करता है. इस संबंध में महिला के आवेदन पर गड़हनी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गड़हनी थानाध्यक्ष जीतेश पांडेय ने फोन पर फर्स्ट बिहार झारखंड को जानकारी दी कि पीड़ित महिला की ओर से दिए गए आवेदन के आधार अपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला ने अपने ही गांव के ओमप्रकाश सिंह के ऊपर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.