आरा में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से तीन की गयी जान

1st Bihar Published by: KK Singh Updated Sat, 04 Jul 2020 02:26:07 PM IST

आरा में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से तीन की गयी जान

- फ़ोटो

ARRAH : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। आसमान से मौत बरसी है। वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है।


उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव के हरपुरबाग बगीचे में ये हादसा हुआ है। भारी बारिश के बीच वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए ये लोग पेड़ के नीचे खड़े थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गयी।


बता दें कि मौसम विभाग ने पहले से ही भोजपुर और बक्सर जिले के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर रखा है। उधऱ बक्सर में भी ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे पांच किसान झुलस गये। हादसे में एक किसान की मौत हो गयी जबकि बाकी चार की हालत गंभीर बनी हुई है।