बिहार : कोरोना के नए वैरिएंट से पहली मौत, इस जिले की महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Apr 2023 08:09:25 AM IST

बिहार : कोरोना के नए वैरिएंट से पहली मौत, इस जिले की महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट

- फ़ोटो

GAYA : बिहार में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।  कोरोना के खतरनाक नए वैरिएंट की दस्तक के बाद अब प्रदेश में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो गयी है। यह मरीज गया का रहने वाला बताया जा रहा है। यह एक  70 वर्षीय महिला बताई जा रही है। राज्य में  पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कोरोना के 20 मरीज मिले हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, गया के मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित 70 वर्षीया महिला की शुक्रवार को मौत  हो गयी। वह जिले के  मखदुमपुर की रहनेवाली बताई जा रही है। इसको लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि. महिला को दो दिन पहले ही सांस लेने में दिक्कत व कई तरह की बीमारियों को लेकर हॉस्पिटल आई थी। जिसके बाद इसका कोरोना जांच करवाया गया तो वो संक्रमित मिली।  फिलहाल इसका जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चल सकेगा। जबकिजिले में चार और कोरोना संक्रमित मिले है। 


बताया जा रहा है कि, कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ने लगी है। पटना समेत आठ जिलों में कुल 20 मरीज मिले। सूबे में कोरोना के कुल 76 सक्रिय मरीज अब हो गये हैं। इससे पहले भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट omicron variant xbb 1.16 से भी संक्रमित मरीज बिहार में पाए जा चुके हैं। सासाराम की एक महिला को इस वायरस से संक्रमित पाया गया था। 


आपको बताते चलें कि, बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पतालों को गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही  कोविड टेस्ट अब तेज कर दिए गए हैं जबकि बिना मास्क के अब अस्पतालों में एंट्री पर रोक लगा दी जा रही है।