1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Mon, 09 Sep 2024 06:20:00 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास में करंट लगने से दो बच्चे बुरी तरह से झुलस गए, जिसमें से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों बच्चे रिश्ते में चचेरे भाई हैं। घटना नोखा थाना क्षेत्र के सिसरित गांव की है।
बताया जाता है कि टोला में दुर्गा पूजा का पंडाल बन रहा है। इसी दौरान पंडाल के बगल में स्थित लोहे के गेट में करंट प्रभावित हो गया था और करंट लगने से दीपक कुमार नामक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई जबकि सहेंद्र चौधरी का 5 साल का पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से झुलस गया है।
गंभीर हालत में बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही परिवार के दो बच्चों को करंट लगने से परिवार में मातम छा गया है। बता दें कि सहेंद्र चौधरी के पुत्र दीपक कुमार की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हुई है।