भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, हाई स्पीड में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की भी गई जान

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Sat, 10 Apr 2021 03:48:27 PM IST

भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, हाई स्पीड में ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की भी गई जान

- फ़ोटो

ARA :  इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से दोनों की मौत हुई है. पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. 


घटना भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र की है, जहां खरईचा गांव पास एक भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है, जिसमें दो लोगों की मौत हुई है. हाई स्पीड में गाड़ी चला रहा ड्राइवर भी इस हादसे में मर गया है. 


जानकारी मिली है कि ड्राइवर ट्रैक्टर पर बालू लोड कर आ रहा था. उसकी गाड़ी की रफ़्तार काफी तेज थी. जैसे ही वह गाड़ी लेकर खरईचा गांव पास पहुंचा, उसकी गाड़ी अनकंट्रोल हो गई और पलट गई. जिसमें ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई.