1st Bihar Published by: K K Singh Updated Fri, 04 Jun 2021 08:43:17 PM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त एक ताजा खबर आरा से सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जगदीशपुर-बिहियां रोड गणपत टोला मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि दोनों युवक बाइक से पेट्रोल पंप पर तेल लेने जा रहे थे. इस दौरान तेज रफ़्तार एक कार ने दोनों को कुचल दिया, जिसके कारण एक युवक की स्पॉट डेथ हो गई जबकि दूसरे की जान बच गई. हालांकि दूसरा युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.